समस्तीपुर;9 डिग्री लुढ़का अधिकतम पारा,48 घंटे तक तेज हवा के साथ बारिश के आसार
समस्तीपुर.उत्तर बिहार के जिलों में पश्चिमी विक्षोभ व वातावरण में अत्यधिक नमी के कारण बदले मौसम से लगातार 5 दिनों से आकाश में बादल छाए हुए हैं। इसी बीच जहां तराई वाले क्षेत्रों में तेज हवा व बारिश के साथ ओलावृष्टि भी हो रही है। वहीं मैदानी क्षेत्रों में बूंदाबांदी हो रही है। कहीं-कहीं मध्यम बारिश भी हुई है। बताया जाता है कि अगले 48 घंटे में मौसम के ऐसे ही हालात रहने की संभावना है। इस बीच सोमवार को सुबह से लेकर देर शाम तक रुक-रुक कर बूंदाबांदी होती रही। वहीं दिनभर आकाश में बादल छाए रहने से धुंध की स्थिति व तेज पुरवा हवा के कारण शीतलहर जैसी स्थिति बनी रही। इस बीच मौसम विभाग पूसा की ओर से जारी आंकड़ों के अनुसार अधिकतम तापमान सामान्य से 9 डिग्री कम रहकर 23.2 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया। वहीं न्यूनतम तापमान सामान्य से 1.7 डिग्री अधिक रहकर 18.2 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया। बताया गया कि इस दौरान जहां सुबह में 96 फीसदी आता रहे वहीं दोपहर में भी 81 फीसदी सापेक्ष आर्द्रता दर्ज की गई।
अभी नहीं करें गरमा सब्जी की बुआई
वैज्ञानिकों ने किसानों को तीन से चार दिनों तक गरमा सब्जी की बुवाई नहीं करने की सलाह दी है। वही बारिश को देखते हुए राई व सरसों का सही भंडारण करने, कटनी हो गई हो तो उसकी दौनी नहीं कराने, उसे पन्नी से ढक कर रखने, खड़ी फसलों में सिंचाई नहीं करने व सब्जी की फसलों आदि में दवा नहीं देने की सलाह दी गई है।
^पश्चिमी विक्षोभ व वातावरण में अत्यधिक नमी के कारण मौसम में हुए बदलाव से आगामी 2 दिनों तक बारिश होने की संभावना बनी रहेगी। इस दौरान उत्तर बिहार के तराई वाले जिलों में जहां तेज बारिश, आंधी व ओला की संभावना बनी रहेगी। वहीं मैदानी भागों में हल्की से मध्यम बारिश होने की संभावना रहेगी।
-डॉ. अब्दुस सत्तार, मौसम वैज्ञानिक, डीआरपीसीएयू, पूसा