Wednesday, October 30, 2024
Patna

Manish Kashyap:में यूट्यूबर मनीष कश्यप के समर्थकों ने किया सड़क जाम, रिहाई की कर रहे थे मांग

Manish Kashyap:मोतिहारी: पूर्वी चंपारण जिले में सोमवार को लोग यूट्यूबर मनीष कश्यप (Youtuber Manish Kashyap) के समर्थन में राष्ट्रीय उच्च मार्ग को जाम कर दिया. मनीष कश्यप की रिहाई की मांग को लेकर समर्थकों ने जिले में जगह-जगह पर सड़क जाम कर दिया. सड़क पर आगजनी कर सरकार के विरोध में नारे भी लगाए.. वहीं, सुगौली रामगढ़वा मुख्य पथ पर सिकरहना घाट के पास समर्थकों ने राष्ट्रीय राज्य मार्ग को जाम कर दिया, जिससे एनएच के दोनों तरफ गाड़ियों की लंबी कतारें लग गई. हालांकि जाम की सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची सुगौली पुलिस ने लोगों को समझा-बुझाकर जाम हटवाया.

 

 

सूचना मिलने के बाद दल-बल के साथ पहुंची पुलिस

 

 

 

मिली जानकारी के अनुसार मनीष कश्यप के समर्थक रिहाई की मांग को लेकर सड़क पर टायर जलाकर आवागमन बाधित कर दिया. इस दौरान समर्थकों ने जामकर सरकार के विरोध में नारा भी लगाया. वहीं, इस दौरान सूचना है कि समर्थकों ने सड़क जाम में फंसे यात्रियों के साथ दुर्व्यवहार भी किया. इस जाम में कई एम्बुलेंस भी फंसे रहे. मौके पर पहुंचे सुगौली पुलिस के साथ-साथ प्रभारी डीएसपी ने सड़क जाम हटवाया. सड़क जाम करने वाले मनीष कश्यप के समर्थन में शामिल चार लोगों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया. साथ ही अन्य को चिन्हित करने में पुलिस जुटी हुई है.

 

 

चार लोगों की हुई है गिरफ्तारी- सुगौली थानाध्यक्ष

 

 

मनीष कश्यप के समर्थन में राष्ट्रीय उच्च पथ जाम मामले में सुगौली थानाध्यक्ष अखिलेश कुमार मिश्रा ने बताया कि सूचना मिलने के बाद जामस्थल पर दल-बल के साथ पहुंचा और जाम हटवाया. सड़क जाम कर रहे लोगों ने यात्रियों को परेशान किया. ऐसे चार लोगों की गिरफ्तारी हुई है. वहीं, इनके अन्य साथियों के बारे में पूछताछ की जा रही है. अन्य की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है.

Kunal Gupta
error: Content is protected !!