Wednesday, October 30, 2024
Samastipur

दलसिंहसराय;बदलते भारत को पूरा विश्व सम्मान की नजरों से देख रहा:BJP

दलसिंहसराय,राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू के संसद में दिए गए भाषण के विषयों पर भाजपा नगर मंडल के वरीय उपाध्यक्ष सह मेन बाजार शक्ति केंद्र प्रभारी श्याम कुमार लाल के आवासीय परिसर में एक चर्चा कार्यक्रम का आयोजन किया गया.मुख्य अतिथि सत्यवंत कुमार चौधरी थे.अध्यक्षता श्याम कुमार लाल और धन्यवाद ज्ञापन अजय पाण्डेय ने किया.
चर्चा में नवल किशोर झा,अनिल सिंह,शंभु साह,नन्दकिशोर सिंह ने राष्ट्रपति जी के अभिभाषण पर प्रकाश डालते हुए कहा कि उनके द्वारा दिये भाषण से लोगो को प्रेणना लेनी चाहिए.भारत बदल रहा है.और बदलते भारत को पूरा विश्व सम्मान की नजरों से देख रहा है.मौके पर वार्ड पार्षद अरूण गुप्ता,गौरीशंकर,ललन चौधरी,चंदन कुमार झा,अजय राजर्षि,मनोज कुमार लाल,अभिषेक कुमार बिट्टू, वीरेंद्र साह,श्याम सुंदर बंका,प्रल्हाद केडिया,अशोक जौहरी, टिंकू साह,सच्चिदानंद सोनी,कृष्ण मोहन प्रसाद,सुरेश पोद्दार सहित कई कार्यकर्ता मौजूद थे.

Kunal Gupta
error: Content is protected !!