Thursday, November 28, 2024
Samastipur

Bihar Diwas 2023:बिहार दिवस पर पटना में इन दो जगहों पर लेजर शो से दिखेगा राज्य का इतिहास

 

पटना:Bihar Diwas 2023: बिहार दिवस को लेकर तैयारियां जोरो पर है. इस खास मौके पर सभी विभागों द्वारा कई कार्यक्रम आयोजित किए जाने वाले हैं. इसी कड़ी में बिहार राज्य पर्यटन विकास निगम की ओर से राजधानी में दो जगहों पर लेजर शो दिखाने की तैयारी पूरी कर ली गई है.  विभाग द्वारा ऐतिहासिक गोलघर और पटना सिटी स्थित मंगल तालाब परिसर में पर्यटकों को लेजर शो देखने को मिलेगा. राजधानी पटना के अलावा बोधगया, वैशाली और राजगीर में भी 22 से 24 मार्च तक विभाग द्वारा लेजर शो प्रदर्शित किया जायेगा. यह शो लगभग 40 मिनट तक चलेगा.

हर दिन शाम छह बजे से शुरू

पर्यटन निगम के प्रबंधक सुमन कुमार ने पूरे कार्यक्रम की जानकारी देते हुए बताया कि 22 से 24 मार्च तक हर दिन शाम छह बजे से 9 बजे तक लेजर शो प्रदर्शित किया जायेगा. इसके लिए कार्यक्रमस्थल पर 65 इंच का एचडी टीवी लगाया गया है. साथ ही पर्यटकों के बैठने के लिए 100 गार्डन छाता, 100 राउंड टेबल और एक हजार कुर्सियों की व्यवस्था भी की गयी है. बता दें कि पटना सिटी स्थित मंगल तालाब का इतिहास काफी पुराना रहा है. लगभग 2600 साल पुराना ये तालाब लगभग 25 एकड़ में फैला है.

गोलघर परिसर में भी लेजर शो

बिहार दिवस के मौके पर गोलघर के अंदर और बाहर कैंपस में पर्यटन विकास विभाग द्वारा लेजर शो दिखाया जायेगा. इस लेजर शो में पर्यटक वीर कुंवर सिंह की गाथा सहित बिहार के ऐतिहासिक विरासत को देख सकेंगे. वहीं गोलघर के अंदर सुबह 10 बजे से शाम 7 बजे तक लेजर शो देखने को मिलेगा. गोलघर के अंदर 50 लोगों के बैठने की व्यवस्था की गई है. इसके लिए सीट की क्षमता के अनुसार ही टिकट मिलेगा. पर्यटन निगम के द्वारा गोलघर के कैंपस में शाम में लेजर शो दिखाया जाएगा.

Kunal Gupta
error: Content is protected !!