दलसिंहसराय;टीचिंग लर्निंग स्किल्स में सूचना और संचार प्रौद्योगिकी की भूमिका पर संत जोसेफ्स बीएड कॉलेज मे 2 दिवसीय राष्ट्रीय सेमिनार का आयोजन
दलसिंहसराय ।संत जोसेफ्स मिश्री सिंह विश्वमोहिनी मेमोरियल शिक्षक प्रशिक्षण महाविद्यालय,(St. Joseph’s Mishri Singh Vishwamohini Memorial Teacher’s Training College) दलसिंहसराय के परिसर में शनिवार को दो दिवसीय राष्ट्रीय सेमिनार”टीचिंग लर्निंग स्किल्स में सूचना और संचार प्रौद्योगिकी की भूमिका” विषय पर आयोजित किया गया. प्रथम दिवस के कार्यक्रम का उद्घाटन आये अतिथियों ने दीप प्रज्वलित कर किया.कॉलेज प्रशासन द्वारा आये अतिथियों का स्वागत मिथिला विधिविधान से किया गया.कार्यक्रम की अध्यक्षता मुख्य अतिथि तिलका मांझी विश्वविद्यालय के पूर्व उप-कुलपति प्रो.अवध किशोर राय ने किया.अपने सम्बोधन ने श्री किशोर राय ने कहा कि यह सेमिनार शिक्षकों व अभ्यर्थियों के लिए कारगर साबित होगी.साथ ही उन्होंने कॉलेज प्रशासन को बेहतर सेमिनार के लिए बधाई दिया.
वही महात्मा गांधी केन्द्रिय विश्वविद्यालय,मोतिहारी के प्रो.आशीष श्रीवास्तव ने सेमिनार के विषय वस्तु पर प्रकाश डालते हुए कहा कि तकनीकी क्षेत्र में रोज बदलाव आरहा है.तकनीकी को सीखने में दिक्कतें आती है,परन्तु यह जरूरी भी है और चिंता का विषय भी है.तकनीकी हमारा अभिन्न अंग बन गया है.नए राष्ट्रीय शिक्षा नीति को भी टेक्नोलॉजी से जोड़ा जा रहा है.सभी को इस नीति को अवश्य पढ़ना चाहिए.कोविड 19 महामारी ने भी बेहतर टेक्नोलॉजी के बारे में दुनिया को अवगत करवाया है.
वही महात्मा गांधी अन्तर्राष्ट्रीय हिन्दी विश्वविद्यालय,वर्धा महाराष्ट् के प्रो.गोपाल कृष्ण ठाकुर ने सम्बोधित करते हुए कहा कि शिक्षक अपने लिए नही वह अन्य के लिए काम करते है जो बेहतर छात्र बना कर समाज मे भेजते है.वह राष्ट्र के शिल्पकार होते है.विश्व भर की सूचना का कार्य अब मोबाइल का कार्य है.परन्तु प्रभावित व प्रेरित करने का कार्य अभी भी एक शिक्षक ही करते है.टेक्नोलॉजी को सही दिशा में न ले जाया जाए तो यह नुकसानदेह साबित हो सकता है.उन्होंने कहा कि एक अनुमान के अनुसार देश मे 33 करोड़ विद्यार्थियों पर 1 करोड़ शिक्षकों है.इस लिए भारत जैसे देश को टेक्नोलॉजी भी जरूरी है.
इसका सभी को बेहतर तरीके से लाभ उठाना चाहिए.अन्य अतिथि वक्ताओं में प्रो.ललित कुमार प्रोफेसर एवं हेड,पटना विश्वविद्यालय, प्रो.रमा सुमैया पूर्व प्राचार्या,क्षेत्रीय शिक्षा संस्थान, एन.सी.ई.आर.टी मैसूर,प्रो.डी.एन.सिंह पूर्व डीन,एलएनएमयू,दरभंगा, प्रो.विनय कुमार चौधरी पूर्व हेड दूरस्थ शिक्षा निदेशालय, एल.एन.एम.यू.दरभंगा,प्रो.मसूद आलम खान हेड शिक्षा विभाग,एलएनएमयू,प्रो.अरविन्द कुमार मिलन,हेड दूरस्थ शिक्षा निदेशालय दरभंगा सहित अन्य के द्वारा भी विषय-वस्तु का विस्तार पूर्वक प्रस्तुतीकरण किय गया.
इस अवसर पर महाविद्यालय के चेयरमैन अनिल कुमार सिन्हा, प्राचार्या डॉ.सुप्रिया कुमारी,प्रबंधन सदस्य प्रशांत सागर,विनोद कुमार द्विवेदी,दिलीप कुमार चौधरी,प्रो.महेन्द्र झा,रौशन कुमार एवं महाविद्यालय के सभी शिक्षक शिक्षकेत्तर कर्मचारी एवं विद्यार्थी उपस्थित थे.आज रविवार को अन्य वक्ता द्वारा गोष्ठी के विषय-वस्तु का प्रस्तुतीकरण किया जाएगा.