आर एल महतो बीएड कॉलेज मे प्रशिक्षुओं को कौशलयुक्त बनाने पर दिया गया बल
आर एल महतो बीएड कॉलेज;दलसिंहसराय।भारत सरकार के शिक्षा मंत्रालय अंतर्गत कार्यरत महात्मा गाँधी राष्ट्रीय ग्रामीण परिषद के अधिकारियों द्वारा स्थानीय आर एल महतो इन्स्टीट्यूट ऑफ एजुकेशन के सभी क्षेत्रों का निरीक्षण किया गया। निरीक्षण में शामिल प्रोजेक्ट फैकल्टी हनी कुमारी एवं मनीषा कुमारी ने कॉलेज में जल संचय की व्यवस्था, कूड़ा-कचड़ा डंपिंग एवं उनके रीसायकल की व्यवस्था, पेड़ पौधों की स्थिति एवं उनके रख रखाव की व्यवस्था का निरीक्षण किया।
वहीं जल संचय विधि पर चर्चा करते हुए पानी को बहुमूल्य बताया और कहा कि अनावश्यक पानी को संचय कर पेड़ पौधे एवं बागवानी में सिंचाई के लिए उपयुक्त बनाये जाते है। पेड़ पौधे महाविद्यालय परिसर सुंदर और पर्यावरण को सुदृढ बनाते हैं। वहीं वेस्ट मेटेरियल से विभिन्न प्रकार के उपयोगी सामान बनाये जा सकते हैं। इस क्रम में प्राचार्य डाॅ. धर्मेन्द्र कुमार ने कॉलेज में चलाए जा रहे कौशल विकास से संबंधित कार्यक्रमों एवं पाठ्यक्रम की जानकारी दी।
उन्होंने कहा कि विद्यार्थियों को बागवानी, कृषिकार्य, व्यवसाय, कम्प्यूटर एवं कुटिर उधोग धंधों की जानकारी उन्हें स्वाबलंबी बनाते हैं। इस दौरान डीएलएड विभागाध्यक्ष मो. इमाम उद्दीन, लेक्चरर योगेश कुमार सहित कॉलेज के अन्य शिक्षक व कर्मी मौजूद रहे।