थम जाएगी शहनाई,16 March से नहीं होंगे मांगलिक कार्य;फिर मई-जून में बजेगी शहनाई
शहनाई;होली के बाद 14 मार्च तक ही वैवाहिक लग्न हैं, यानी आज से शहनाई नहीं बजेगी। शादी, मुंडन जैसे कोई भी शुभ काम नहीं होंगे। 15 मार्च से सूर्य मीन राशि में प्रवेश कर जाएंगे। 16 मार्च से खरमास प्रारंभ हो जाएगा। हिन्दू धर्म में खरमास को अशुभ समय के रूप में देखा जाता है, इसलिए इस अवधि में सभी प्रकार के मांगलिक कार्य जैसे- विवाह, मुंडन, जनेऊ, गृह प्रवेश इत्यादि मांगलिक कार्यों पर रोक लग जाती है।
इसके बाद दो मई से पुन: शुभ लग्न प्रारंभ हो जाएगा। इस बार मई में शादी-विवाह के सबसे अधिक मुहूर्त है। मई में 2, 3, 4, 5, 6, 7, 8, 9, 10, 11, 15, 16, 20, 21, 26, 27, 28, 29, 30 को खूब शादियां होंगी। इस साल जनवरी से लेकर मार्च तक विवाह के 39 मुहूर्त रहे। 15 मार्च के बाद विवाह मुहूर्त समाप्त हो जाएगा। मई में ताबड़तोड़ सभी मांगलिक कार्य आरंभ होंगे।
जून में शादी की कई तारीख
पंडित प्रभात मिश्र, आचार्य पंडित दिलीप मिश्र ने कहा कि साल 2023 में जनवरी से लेकर दिसंबर तक कुल 82 वैवाहिक मुहूर्त हैं। इसमें दिवा लग्न भी शामिल हैं। जून में 1, 5, 6, 11, 12, 16, 22, 23, 25, 26, 28 तारीख को शुभ मुहूर्त है। इन तारीखों पर शुभ कार्य किए जा सकते हैं।
जून के बाद सीधे नवबंर में बजेगी शहनाई
देवशयनी एकादशी 29 जून गुरुवार को मनाई जाएगी। इसी के बाद 30 जून से चतुर्मास प्रारंभ हो जाएंगे, जिसके कारण विवाह आदि मांगलिक कार्य नहीं होंगे। जून के बाद सीधे नवंबर में मांगलिक कार्य आरंभ होंगे।
नवंबर में सिर्फ 4, दिसबंर में 9 दिन शुभ मुहूर्त
23 नवंबर गुरुवार को देवोत्थान एकादशी तुलसी विवाह मनाई जाएगी। इसी के साथ विवाह आदि मांगलिक कार्य प्रारंभ हो जाएंगे। नवंबर में विवाह मुहूर्त की बात करें तो 23, 24, 28, 29 शुभ है। वहीं, दिसंबर 3, 4, 5, 6, 7, 9, 13, 14, 15 को भी अच्छा योग है।