समस्तीपुर;स्वतंत्रता सेनानी एक्सप्रेस में ब्रेक जाम होने से निकला धुआं,टला बड़ा हादसा
जयनगर से नई दिल्ली जा रही स्वतंत्रता सेनानी सुपरफास्ट एक्सप्रेस ट्रेन (12561) में सोमवार की शाम लगभग 7.20 में ब्रेक बाइंडिंग होने के कारण ट्रेन बोगी के नीचे से धुआं और चिंगारी निकलते देख यात्रियों के बीच अफरा-तफरी मच गई। यात्री ट्रेन में आग लगने की आवाज लगाकर चिल्लाने लगे। जिसके बाद गार्ड और ड्राइवर ने तत्परता दिखाते हुए गाड़ी में इमरजेंसी ब्रेक लगाकर रेलवे फाटक संख्या 18 पंडासराय के समीप गाड़ी को खड़ा कर दिया। गाड़ी खड़ा होने के साथ ही ट्रेन में भगदड़ मच गई। यात्री जैसे-तैसे अपना-अपना सामान ट्रेन में ही छोड़ कर भागने लगे।
जिसमें कई यात्री चोटिल हो गए।गाड़ी में आग लगे होने की सूचना कंट्रोल एवं आरपीएफ पोस्ट को दी गई,जिसके बाद दरभंगा और समस्तीपुर आरपीएफ पोस्ट के जवान एवं आला अधिकारी मौके पर पहुंचे। फायर ब्रिगेड के अधिकारी पूरे आमला के साथ मौके पर पहुंच गए। सूचना पाकर इंजीनियरिंग डिपार्टमेंट की टीम भी वहां पहुंच कर खराबी को दुरुस्त कर गाड़ी को वहां से लगभग 12 मिनट विलम्ब से रवाना किया।