दलसिंहसराय;कोल्ड स्टोर पर हुई हिसंक झड़प मामले में ग्रामीणों नें बैंक कर्मियों का किया पुतला दहन
दलसिंहसराय के मधेयपुर स्थित जय हनुमान कोल्ड स्टोर पर कुछ दिन पहले कब्जा को लेकर मारपीट,गोलीबारी मामले मे सोमवार को मधेपुर के ग्रामीणों के द्वारा कैनरा बैंक के एजीएम, घनश्याम पंकज व डिवीजनल मैनेजर कृष्ण कुमार का पुतला दहन किया गया.इस दौरान ग्रामीणों नें बताया की बैंक कर्मियों की मिली भगत से कोल्ड स्टोर पर मारपीट,गोलीबारी जैसी घटनाए हुईं है और अभी गांव में तनाव का माहौल है.जिसके विरोध मे पुरे पंचायत के महिला,पुरुष ग्रामीणों के द्वारा बैंक कर्मियों का पुतला बनाकर पुरे गाँव मे घुमाते हुए मधेपुर चौक पर पुतला दहन किया जा रहा है.वही ग्रामीणों नें सरकार से घटना को लेकर उच्च स्तरीय जाँच कराने की मांग की ताकि भविष्य ऐसी फिर कोई घटना क्षेत्र मे हो.
कोल्ड स्टोरेज पर हुए गोलीबारी के बाद उजियारपुर के पुर्व विधायक दुर्गा प्रसाद सिंह नें मधेपुर जाकर स्टोरेज के मालिक विश्ववनाथ प्रसाद से मिलकर घटना की जानकारी लिया एबं पत्थरबाजी एबं गोलीबारी की घटना में घायल के परिजनो से मुलाक़ात करतें हुए उन्हें उचित न्याय का भरोसा दिलाया.पुर्व विधायक नें कहा की वे मामले की जाँच के लिए स्थानीय प्रशासन से लेकर उच्च स्तरीय जांच करतें हुए कार्रवाई का मांग करते हैं.उन्होंने बताया कि जब मामला डी आर टी कोर्ट मे लंबित है,तब गोली चलाकर स्टोरेज पर कब्जा करना सीधा सीधा कानून का उलंघन है इसमे बैंक भी दोषी है. उन्होंने इस मामले को लेकर जिला पुलिस कप्तान से भी बात करने की बात कही.मौके पर संजय राय,गोपाल राय,महेंद्र सिंह,अखिलेश राय,रामबृक्ष राय,रामसागर राय,बिपिन सिंह,डॉ रविन्द्र साह,रामनारायण सिंह,रामवृक्ष महतो,मुकेश सिंह सहित अन्य ग्रामीण मौजूद थे.
कोल्ड स्टोरेज पर शुक्रवार को हुई हिंसक झड़प के चौथे दिन भी एसडीओ प्रियंका कुमारी के आदेश पर विधि व्यवस्था को लेकर दो सिफ्टो में दंडाधिकारी और पुलिस बल की प्रतिनियुक्ति थी.वही पुरे दिन पुलिस की गश्ती गाड़ी गाँव मे घुमा करती है.तथा लोगों से शान्ति बनाए रखने की अपील कर रही है.