Tuesday, December 24, 2024
EducationSamastipur

समस्तीपुर जिले को BPSC से 12 नए नियमित हेडमास्टर मिले

समस्तीपुर जिले को बीपीएससी(BPSC)से 12 नए नियमित हेडमास्टर मिले हैं। नव चयनित इन हेडमास्टरों को जिले के सरकारी माध्यमिक विद्यालयों में पदस्थापित कराई जाएगी। इन सभी का नाम डीईओ कार्यालय को भेजा गया है। इससे पहले ये सभी हेडमास्टरों ने दरभंगा क्षेत्रीय शिक्षा उप निदेशक कार्यालय में अपना योगदान दिया था। बीपीएससी से नव चयनित व अनुशंसित हेडमास्टरों की दूसरी लिस्ट भी जल्द जिले को मिलने वाली है।

जिन स्कूलों में उक्त हेडमास्टरों की पोस्टिंग की जा रही हैं उन स्कूलों में लंबे समय से नियमित हेडमास्टर नहीं थे। इसके कारण वहां पठन पाठन की सही से संचालन नहीं हो पा रहा है। वहां के वरीय शिक्षक स्कूल को देख रहे थे। जिले के कई सरकारी मिड्ल स्कूलों को उच्च माध्यमिक विद्यालयों में उत्क्रमित किया गया है।

Kunal Gupta
error: Content is protected !!