Saturday, January 11, 2025
Samastipur

समस्तीपुर;चोरी की 15 बाइक बरामद 13 चोर गिरफ्तार,एसपी ने बाइक ऑनरों को बुलाकर ऑन-द-स्पाॅट उसकी चाबी दिया

समस्तीपुर.जिले में पिछले दिनों चोरी व छीनी गई 15 बाइक जिला पुलिस की स्पेशल टीम ने बरामद करते हुए इस मामले में शामिल 13 बदमाशों को गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तार किए गए बदमाशों को सोमवार को जेल भेज दिया गया है। वहीं बरामद सभी बाइक कलेक्ट्रेट में एसपी विनय तिवारी ने बाइक ऑनरों को बुलाकर ऑन-द-स्पाॅट उसकी चाबी उन्हें सौंप दी। कोर्ट का चक्कर लगाए अपने वाहनों को पाकर लोगों के चेहरे खिल उठे। इस मौके पर एसपी विनय तिवारी ने बताया कि चोरी व छीनी गई बाइक बरामदगी के लिए जिले में अलग-अलग 6 टीम लगातार काम कर रही है।

सभी टीमों में अलग-अलग प्रयास कर 15 बाइक बरामद करने में सफलता पाई। इस दौरान 13 बदमाशों को भी गिरफ्तार किया गया। जिसे जेल भेज दिया गया है। एसपी ने बताया कि बाइक रिकवरी को लेकर जिले में राउंड दी क्लॉक टीम काम कर रही है। इससे पूर्व भी 24 बाइक बरामद कर बाइक ऑनरों को सौंपा गया था। बरामद बाइक में ताजपुर थाना क्षेत्र के मोरवा मंदिर के पास से चोरी गई एक पत्रकार की बाइक भी शामिल है।

Kunal Gupta
error: Content is protected !!