Wednesday, October 9, 2024
Samastipur

दलसिंहसराय;होली मे डीजे पर प्रतिबंध व अश्लील भोजपुरी गाना ना बजाने की कही बात,जप्त होगा DJ

दलसिंहसराय थाना परिसर में होली व सब्बे बारात को लेकर शुक्रवार को डीएसपी दिनेश कुमार पांडेय व एसडीओ प्रियंका कुमारी की संयुक्त अध्यक्षता में शांति समिति की बैठक आयोजित किया गया.इस दौरान डीएसपी व एसडीओ ने सभी लोगों से शांति व सद्भाव के साथ मिलजुलकर खुशियों के बीच होली का त्यौहार मनाने का आह्वान किया.साथ ही कहा कि होली को लेकर व्यवस्था चाक-चौबंद की गई है.उन्होंने लोगो से अवैध रूप से चोरी छुपे हो रहे ताड़ी व शराब की बिक्री की सूचना देने की अपील किया.साथ ही डीजे पर प्रतिबंध व अश्लील भोजपुरी गाना ना बजाने की बात कही एंव कही बजाते हुए पाए जाने पर जप्त करने की बात कही.
वही किसी तरह के गलत होने पर इसकी सूचना पुलिस को सूचना दे,पुलिस पब्लिक मिलकर काम करेगी तो बेहतर समाज बनेगा और हुड़दंगियों पर करवाई की जाएगी.फ्लैग मार्च निकाला जाएगा.आये प्रतिनिधियों ने होलो को लेकर अनुमंडल अस्पताल में डॉक्टरों की तैनाती,शहर में हुड़दंगियों पर लगाम लगाने,गश्ती बढाने,बैठक से पूर्व सभी को सूचना देने,डीजे पर रोक लगाने की बात कही.बैठक के बाद सभी ने एक-दूसरे को अबीर-गुलाल लगाते हुए होली की शुभकामना दिया.बैठक का संचालन बीडीओ प्रफुल चन्द्र प्रकाश ने करते हुए पर्व को लेकर मिलजुल कर मनाने की बात कही.
मौके पर सीओ राजीव रंजन,थानाध्यक्ष सुनील कुमार,नपं पूर्व उपाध्यक्ष चंदन प्रसाद,अधिवक्ता संघ के अध्यक्ष विनोद कुमार पोद्दार ‘समीर’,सत्यनारायण सिंह,पार्षद सुशील सुरेखा,मुखिया सुमित भूषण चौधरी,महिला नेत्री नीलम देवी,राम उद्गार सिंह,धनेश्वर दास,अनिल सिंह,केवटा मुखिया प्रतिनिधि नीरज ठाकुर,पंचायत समिति सदस्य राजेश ठाकुर,भूषण शर्मा,कोशर अख्तल खलील,सहित दारोगा प्रीति कुमारी, रजनीश कुमार व पुलिस मित्र मौजूद थे.

Kunal Gupta
error: Content is protected !!