Sunday, January 5, 2025
Samastipur

समस्तीपुर में नवविवाहिता का फंदे से लटकी मिली लाश, ससुराल वालों पर सोने की चैन के लिए मारने का लगा आरोप

समस्तीपुर जिला के विभूतिपुर थाना क्षेत्र के कल्याणपुर गांव के वार्ड संख्या 10 में एक महिला का शव फंदे से लटका मिला है। घटना आज गुरुवार देर शाम की बताई जा रही है । लोगों का कहना है कि समस्तीपुर जिला के मुफस्सिल थाना क्षेत्र की किओस गांव के वार्ड संख्या 3 निवासी स्वर्गीय फेकन शर्मा की पुत्री काजल कुमारी की शादी हिंदू रीति रिवाज़ के साथ विभूतिपुर थाना क्षेत्र के रामकुमार शर्मा वर्ष 2020 हुआ था । मृतक के मायके वालों का कहना है कि शादी के समय उपहार के रूप में जो छमता था वह दे दिया गया था, शादी के कुछ दिन बाद से ही ससुराल वाली द्वारा सोने की चैन की मांग को लेकर लगातार प्रताड़ित किया जाता था, आज गुरुवार को विभूतिपुर थाना क्षेत्र के कल्याणपुर गांव के लोगों द्वारा फंदे से लटके शव की जानकारी मृतक के मायके वाले को दिया गया था, मृतक के मायके वाले ने मृतक के ससुराल पहुंचे तो ससुराल पक्ष के सभी लोग घर से फरार थे और शव फंदे से लटका हुआ था। इस घटना की सूचना स्थानीय पुलिस को दी गई, फिर घटनास्थल पहुंचकर पुलिस मामले की जांच पड़ताल शुरू कर दी है और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम हेतु सदर अस्पताल समस्तीपुर भेज दिया है ।

विभूतिपुर थानाध्यक्ष संदीप पाल ने कहा कि इस घटना की सूचना हमें मृतक के मायके वाले द्वारा दिया गया था गस्ती गाड़ी को भिजवा कर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम हेतु भेज दिया गया है,पीड़ित के द्वारा अभी तक आवेदन नहीं दिया गया है,आवेदन दिए जाने के बाद दोषी पाए जाने वाले पर कार्रवाई की जाएगी।

Kunal Gupta
error: Content is protected !!