Sunday, October 6, 2024
Samastipur

समस्तीपुर;दीक्षांत समारोह में पहुंचे केंद्रीय कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर, 15 छात्रों को दिया गोल्ड मेडल

समस्तीपुर जिले के डॉक्टर राजेंद्र प्रसाद केंद्रीय कृषि विश्वविद्यालय पूसा का तीसरा दीक्षांत समारोह मंगलवार को संपन्न हुआ। इस समारोह में मुख्य अतिथि के रुप में पहुंचे केंद्रीय कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर ने विभिन्न 15 विषयों में यूनिवर्सिटी टॉपर होने वाले छात्रों को गोल्ड मेडल और प्रशस्ति पत्र देकर पुरस्कृत किया। गोल्ड मेडलिस्ट छात्रों में कॉलेज ऑफ फिशरी ढोली की पूर्वा शरण, टीसीए डोली के रिंटो मेंदी, पीडीयूसीएच मनीषा भारद्वाज, सीए ईटी पोशाके निकिता, डीजीसीए में सुशांत सिंह संदीप सेन अनिता बरुआ रायामासनी श्रावणी, कार्यालय सीबी s&h संपंत कुंडू, सीसी साइंस में रक्षिता अहूजा एफआरएम में अमित वर्मा शामिल हैं। सभी छात्रों को केंद्रीय मंत्री ने गोल्ड मेडल और प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया और कहा कि आप देश के धरोहर हो।

इससे पूर्व केंद्रीय मंत्री के पूसा विश्वविद्यालय परिसर पहुंचने पर भव्य स्वागत किया गया। डॉ राजेंद्र प्रसाद केंद्रीय कृषि विश्वविद्यालय के कुलपति डॉक्टर पी एस पांडे ने आगत अतिथियों का मोमेंटो भेंट कर भव्य स्वागत किया। केंद्रीय मंत्री के साथ केंद्रीय किसान कल्याण मंत्री कैलाश चौधरी स्थानीय सांसद प्रिंस राज आदि भी शामिल हुए।

प्रशासनिक भवन का किया गया उद्घाटन

डॉ राजेंद्र केंद्रीय कृषि विश्वविद्यालय में बने नए प्रशासनिक भवन का केंद्रीय मंत्री ने उद्घाटन किया इस मौके पर राष्ट्रीय ध्वज भी फहराया गया। इस मौके पर केंद्रीय कृषि मंत्री ने स्थानीय वैज्ञानिकों को समय अनुकूल खेती को बढ़ावा देने को लेकर नए नए अविष्कार करने का आह्वान किया। ताकि किसानों को कम लागत में ज्यादा से ज्यादा उपज मिले और उनकी माली हालत बेहतर हो सके। कार्यक्रम को देखते हुए केंद्रीय कृषि विश्वविद्यालय परिसर को भव्य तरीके से सजाया गया था।

Kunal Gupta
error: Content is protected !!