Saturday, December 28, 2024
Patna

बाजार में चढ़ा होली का रंग,सजने लगा कपड़ा बाजार; त्‍योहार पर उड़ेगा 14 करोड़ का रंग-गुलाल

पटना।बाजार में इस बार होली का गाढ़ा रंग चढ़ा है। बच्चे और युवा सभी इस बार होली की खुशियां खुलकर मनाने के मूड में हैं। इस वर्ष लग्न के साथ-साथ होली होने से बेहतर कारोबार की उम्मीद है।

व्यापारियों की मानें तो इस बार पिचकारियों से करीब 14 करोड़ रुपये का रंग-गुलाल बरसेगा। पारंपरिक कुर्ता-पायजामे के साथ लहंगा, जयपुर व कांजीवरम की साड़ियों सहित सलवार-सूट की भी मांग बढ़ी है।
इन मुखौटों की मार्केट में मांग
इस बार बाजार में देसी पिचकारी की धूम है। खासकर, मुखौटे में नेता, क्रिकेटर से लेकर डोरेमोन की मांग अधिक है। इसके अलावा पिट्ठू बैग, मशीन पाइन गन, प्रेसर गन, टंकी फुल, सुपर गन पिचकारी आदि की भी खूब मांग है।

वहीं, होली की टोपी की भी खरीदारी शुरू हो गई है। उपहार व छूट देकर ग्राहकों को लुभाया जा रहा है। खेतान मार्केट एसोसिएशन के सचिव रंजीत सिंह ने बताया कि को लेकर इस वर्ष बाजार से लग्न के साथ होली से अधिक उम्मीदें हैं। अभी से ग्राहक पहुंच रहे हैं, जिससे कारोबार भी बेहतर होने का अनुमान है।
मेवा बाजार तेज
होली को देखते हुए मेवा बाजार तेज है। काजू, किशमिश, छुहारा, नारियल की ​गिरी में तेजी है। छुहारे में एक महीने में 100 रुपये की तेजी आई है। काजू में 10-20 तो किशमिश में 40 से 50 रुपये प्रतिकिलो की बढ़ोतरी हुई है।

Kunal Gupta
error: Content is protected !!