Friday, October 4, 2024
Vaishali

Manish Sisodia Arrested: IAS अफसर ने लिया था डिप्टी CM सिसोदिया का नाम,इसके बाद मनीष सिसोदिया गिरफ्तारी

 

Delhi Excise Policy Scam, Manish Sisodia Arrested: दिल्ली के कथित आबकारी नीति घोटाला मामले में, जांच में सहयोग न करने पर मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया को गिरफ्तार कर लिया गया है. सीबीआई ने अपने बयान में यह जानकारी दी.

सूत्रों से पता चला है कि आबकारी विभाग के एक आईएएस अधिकारी ने पूछताछ के दौरान मनीष सिसोदिया नाम लिया था. इसके बाद सिसोदिया की गिरफ्तारी हुई. इससे पहले उनसे करीब आठ घंटे की पूछताछ की गई थी.

मामले से जुड़े सूत्रों ने बताया कि आईएएस अधिकारी ने पूछताछ में कहा कि मनीष सिसोदिया ने ऐसी शराब नीति बनाई थी, जिससे सरकार को नुकसान और कारोबारियों को लाभ पहुंचे. आबकारी अधिकारी के बयान के आधार पर सीबीआई ने सिसोदिया से पूछताछ की.

बताया जा रहा है कि सिसोदिया और आईएएस अधिकारी को आमने-सामने बैठाकर भी पूछताछ की गई. इस दौरान दिल्ली के डिप्टी सीएम कथित तौर पर कई सवालों से बचते नजर आए. इसके बाद जांच में सहयोग न करने के चलते सिसोदिया को गिरफ्तार कर लिया गया. बताया जा रहा है कि सोमवार (27 फरवरी) को सिसोदिया की कोर्ट में पेशी होगी.

Kunal Gupta
error: Content is protected !!