Friday, December 27, 2024
Vaishali

समस्तीपुर में पति ने बांध कर की पत्नी की पिटाई:तस्वीर सोशल मीडिया पर हुआ वायरल,पुलिस ने कराया मुक्त

 

समस्तीपुर.समस्तीपुर जिला के कल्याणपुर थाना क्षेत्र के बिरसिंहपुर पंचायत के वार्ड संख्या 2 बिरसिंहपुर गांव में एक 3 बच्चों की मां को ससुराल पक्ष के लोगों द्वारा मुंह हाथ पैर बांधकर पीटने का मामला प्रकाश में आया है। वहीं बताते चलें कि बिरसिंहपुर गांव निवासी सुशील पासवान के पुत्र सुजीत पासवान की पत्नी पीड़िता मुन्नी देवी विगत दो रोज पूर्व अपने मायके मुजफ्फरपुर जिले के पियर थाना क्षेत्र के रामपुर दयाल अपने ससुराल से लौट कर आने के बाद ससुराल पक्ष के लोगों ने घर में बांधकर पीटने व एक घर में हाथ पैर बांधकर रखने पर मायके वालों ने टेलिफोनिक संपर्क करने पर कोई जवाब नहीं देने पर किसी अनहोनी होने की बात समझ कर शनिवार को अपनी पुत्री मुन्नी से मिलने के लिए आया तो ससुराल पक्ष के लोगों ने मिलने से परहेज करते हुए अनभिज्ञता जताई। इसी दौरान मुन्नी के पिता रामपुर दयाल गांव निवासी कैलाश पासवान ने किसी अनहोनी को भांपते हुए 112 नंबर पर डायल कर सारी घटना की जानकारी पुलिस को दी। सूचना मिलते ही 112 की टीम बिरसिंहपुर गांव पहुंचकर बंधी हुई महिला को खोलकर मुक्त कराते हुए इसकी सूचना स्थानीय थाने को दी। जिसके बाद स्थानीय पुलिस मामले की छानबीन में जुट गई है‌। वहीं इस संबंध में थाना अध्यक्ष गौतम कुमार ने बताया कि सूचना मिली है मामले की छानबीन की जा रही है पीड़िता के द्वारा दिए गए आवेदन के आधार आगे कार्रवाई की जाएगी। अब डायल 112 की टीम महिला एवं मायके वालों को अपने साथ लेकर पूछताछ कर रही है ।

Kunal Gupta
error: Content is protected !!