Saturday, January 11, 2025
Samastipur

अमरजीत के लिए लकी है उसकी प्रेमिका,GF ने डांटा तो शुरू किया वीडियो बनाना,गिफ्टेड गिटार से करता प्रैक्टिस

पटना: बिहार के समस्तीपुर का रहने वाला अमरजीत आजकल सोशल मीडिया पर छाया हुआ है. मस्ती फिल्म के गाने का एक वीडियो उन्होंने सोशल मीडिया पर पोस्ट किया था जो कि काफी तेजी से वायरल होने लगा. अब अमरजीत इतने वायरल हो चुके कि फिल्मों में गाने के भी ऑफर मिल रहे हैं. अमरजीत अपनी इस सफलता का क्रेडिट गर्लफ्रेंड को देता है. वह जिस गिटार से गाने की प्रैक्टिस करता है वह उसकी प्रेमिका ने उसे गिफ्ट में दिया है. डिप्रेशन के दौरान प्रेमिका द्वारा प्रेरित किए जाने पर गाने का वीडियो बनाया.

 

 

एक निजी चैनल से बातचीत के दौरान अमरजीत ने अपनी प्रेम की दास्तां सुनाई है. अमरजीत  कुछ समय पहले डिप्रेशन में चला गया था. इस दौरान उसकी गर्लफ्रेंड ने ही उसका सपोर्ट किया और अवसाद से बाहर निकाला. अमरजीत ने कहा कि फेसबुक के जरिए उसकी असम की रहने वाली एक लड़की से दोस्ती हुई थी. दोनों की बातचीत फिर इश्क और मोहब्बत में बदल गई. लड़की ने प्रेमी को गिटार गिफ्ट किया जिससे वह गाने की प्रैक्टिस करता है.

 

 

 

उसकी डांट से गाने को मिली प्रेरणा

 

 

अमरजीत बीए फर्स्ट ईयर की पढ़ाई कर रहा है. वह 21 साल का है. आगे चलकर गायक बनना चाहता है. वह अपनी गर्लफ्रेंड के बारे में बताता है कि जब वह डिप्रेशन में था तब लड़की उसे काफी अप्रिशिएट करती थी और उसने ही उसे वीडियो बनाने के लिए प्रेरित किया. यहां तक कि अमरजीत की गर्लफ्रेंड ने उसे गिटार और स्टैंड भी वीडियो बनाने के लिए गिफ्ट किया है. वो लड़की उसे बहुत सपोर्ट करती है. उसने बताया कि जब वह वीडियो नहीं बना रहा था तो उसने डांट कर इसे बनाने के लिए प्रेरित किया. धीरे-धीरे अब सब कुछ ट्रैक पर आने लगा है. इससे वह काफी खुश भी है.

 

 

गर्लफ्रेंड को देता है सारा क्रेडिट

 

 

अमरजीत को एक फिल्म में भी गाने का ऑफर मिला है. इसके पहले अमरजीत स्टेज शो करता था जिसके बाद बड़े बड़े एलपीजी उसे अपने घर पर बुलाने लगे. वह अपनी गर्ल फ्रेंड को इस काम के पीछे सारा क्रेडिट देता है. उसका कहना है कि प्रेमिका की वजह से ही उसके जीवन में सब कुछ अच्छा हो रहा है. हमेशा सपोर्ट किया और गाने एक लिए प्रेरित भी किया है.

Kunal Gupta
error: Content is protected !!