Friday, October 4, 2024
PatnaSamastipur

प्रशांत पंकज ने जदयू पार्टी से दिया इस्तीफा कहा राष्ट्रीय लोक जनता दल को मजबूत बनायेंगे

दलसिंहसराय,जदयू के राष्ट्रीय परिषद सदस्य प्रशांत कुमार पंकज ने पार्टी के प्राथमिक सदस्यता से इस्तीफा दे दिया है.इसकी पुष्टि करते हुए उन्होंने रामपुर जलालपुर में आयोजित प्रेसवार्ता में पत्रकारों को बताया कि जनप्रिय नेता उपेन्द्र कुशवाहा की नवगठित पार्टी राष्ट्रीय लोक जनता दल (Rashtriya Lok Janata Dal)की सदस्यता लेने के बाद पार्टी के कार्यक्रमों को आगे बढाने का काम यात्रा.
उन्होंने कहा उपेन्द्र कुशवाहा लोक कल्याण के समर्पित नेता है.जो हर वर्ग एवं विकासशील समाज के हितो की बात करतें हैबिहार के सम्पूर्ण विकास एवं प्रदेश में दुरुस्त विधि व्यवस्था को अच्छा करने, शिक्षा तथा रोजगार के लिए वे लगातार संघर्षरत व प्रयासरत है.
वे नई पार्टी के गठन के बाद विरासत बचाओं नमन यात्रा की शुरूआत करने जा रहें है.जिसकी शुरुआत 28 फरवरी को गाँधी जी की कर्म भूमि भीतिहरवा (पश्चिम चंपारण) से होगी एवं शहीद जगदेव प्रसाद की जन्म भूमि कुर्या जहानाबाद में 20 मार्च को समाप्त होगी.
इस दौरान वह समस्तीपुर में भी आएंगे.यात्रा के दौरान शहीद जुब्बा सहनी,शहीद राम फल मंडल,बाबू सुरज नारायण सिंह,फणीश्वर नाथ रेणू,बीपी मंडल,जननायक कर्पूरी ठाकुर,श्री कृष्ण सिंह,शहीद तिलका माँझी,जे पी आश्रम, पर्वत पुरुष दशरथ माँझी,निशांत सिंह,वीर कुंवर सिंह, जगजीवन राम,शहीद जगदेव प्रसाद के स्मारकों पर श्रद्धा सुमन अर्पित करेंगे.यात्रा का समापन 28 मार्च को पटना में सम्राट अशोक जयंती के साथ होगा.

Kunal Gupta
error: Content is protected !!