Monday, November 25, 2024
Vaishali

सदर अस्पताल में सीटी स्कैन की सुविधा उपलब्ध, बाजार से 60 फीसदी कम है चार्ज

 

लखीसराय: जिला मुख्यालय स्थित सदर अस्पताल में अबअन्य जांचों के साथ-साथ मरीजों के लिए सीटी स्कैन की भी सुविधा उपलब्ध हो गई है. यह सुविधा बिहार सरकार के द्वारा निर्धारित दर पर कोलकाता की एस्केज संजीवनी आउट सोर्स एजेंसी सदर अस्पताल में मुहैया करवा रही है. जो विधिवत रूप से काम भी कर रही है.

यह सुविधा बहाल होने से मरीजों को निजी लैबों का चक्कर अब नहीं लगाना होगा. यहां अन्य लैबों के अपेक्षा लगभग 60 प्रतिशत कम दर पर सीटी स्कैन की सभी सुविधाएं प्रदान की जा रही है. यहां सदर अस्पताल सहित विभिन्न सरकारी व निजी अस्पताल संचालक व चिकित्सक के मरीजों को आवश्यकतानुसार सीटी स्कैन की सुविधा दी जा रही है.

आपातकालीन मरीज नहीं किए जायेंगे रेफर

पहले जिले के सरकारी एवं निजी अस्पताल के इमर्जेंसी के मरीजों को जांच के अभाव में रेफर कर दिया जाता था. वहीं पैसे के अभाव में गरीब मरीजों के परिजन इस महंगे जांच को करवाने में असमर्थ हो जाते थे. लेकिन सीटी स्कैन की सुविधा यहां उपलब्ध होने से यह परिस्थितियां उत्पन्न नहीं होगी.

गरीब व निस्सहाय मरीज के परिजन को सदर अस्पताल स्थित सीटी स्कैन सेंटर से काफी सहयोग मिलेगा. पैसे के अभाव में अब गरीब तबके के मरीज बेहतर इलाज से वंचित नहीं रह पाएंगे. बताते चलें की सदर अस्पताल परिसर में संचालित सीटी स्कैन सेंटर को सदर अस्पताल प्रबंधन मॉनिटरिंग व निगरानी करेंगे ताकि किसी मरीज को कोई परेशानी का सामना नहीं करना पड़े.

महज दो घंटे में उपलब्ध कराया दिया जाता है रिपोर्ट

सीटी स्कैन सैंटर कर्मचारी सामंता चक्रवर्ती ने बताया कि यहां सीटी स्कैन का रिपोर्ट ऑनलाइन बेंगलुरु से रेडियोलॉजिस्ट के द्वारा जांच के महज 2 घंटे बाद उपलब्ध करा दिया जाएगा. इससे मरीजों को काफी सहूलियत होगी. उन्होंने कहा कि सीटी स्कैन सेंटर शुरू होने से लखीसराय के अलावा आसपास के पड़ोसी जिले जमुई,शेखपुरा एवं अन्य निकटवर्ती जिले के मरीजों को भी सहूलियत होगी.

यह रहेगा सिटी स्कैन का रेट

सैंटर में न्यूनतम 893 रुपए से लेकर अधिकतम 6 हजार तक का सीटी स्कैन उपलब्ध है. जिसमें हेड विदाउट कंट्रास्ट 900, हेड विथ कंट्रास्ट 1350, चेस्ट विदाउट कंट्रास्ट फोर लंग्स 1700, लोअर एब्डोमेन विद कंट्रास्ट 1700 लोअर एब्डोमेन विदाउट कंट्रास्ट 1500, व्होल एब्डोमेन विदाउट कंट्रास्ट 3000, व्होल एब्डोमेन विद कंट्रास्ट 4500, ट्रिपल फेज सीटी एब्डोमेन 4500, एंजियोग्राफी एब्डोमेन चेस्ट 4500, सीटी स्कैन इंटेरोलेसिस 6000, नेक विदाउट कंट्रास्ट 1500, नेक विथ कंट्रास्ट 1750, ऑर्बिट्स विदाउट कंट्रास्ट 1190, ऑर्बिट्स विद कंट्रास्ट 1615, साइनस विदाउट कंट्रास्ट 900, सीटी स्कैन ऑफ पारा नोजल 1600, सिटी स्कैन स्पाइन 1500, टेंपोरल बोन विदाउट कंट्रास्ट 893, डेंटल 1275, लिंब्स विद कंट्रास्ट 1700, कंट्रास्ट इंक्लूडिंग एंजियोग्राफी 2253, सिटी गाइडेड इंटरवेंशन 1200, सीटी गाइडेड ट्रू कट बायोप्सी 1200, इंटरवेंशन प्रिकॉशन प्लेसमेंट 1305 एवं चेस्ट विद कंट्रास्ट फॉर लंग्स का स्कैन कराने पर 2500 रुपए चार्ज देना होगा.

Kunal Gupta
error: Content is protected !!