विद्यापतिधाम उगना महादेव मंदिर से महाशिवरात्रि पर निकलेगी भव्य बारात झांकी,तैयारियां जोरों पर
दलसिंहसराय ।भक्त व भगवान की नगरी विद्यापतिधाम उगना महादेव मंदिर व श्री अन्नपूर्णा कर्पूरी महादेव मंदिर, मऊ बाजार सहित अन्य शिवालयों में महाशिवरात्रि के अवसर पर भक्त- श्रद्धालु की आस्था परवान चढ़ेगा। महाशिवरात्रि महोत्सव को लेकर तैयारियां जोरों है। महोत्सव को लेकर मंगलवार को विद्यापति परिषद अध्यक्ष गणेश गिरि कवि के नेतृत्व में तैयारियों की समीक्षा की गई। परिषद अध्यक्ष गणेश गिरि कवि ने बताया कि आगामी 17 फरवरी को विवाहोत्सव को लेकर पंचरंगी बारात की झांकी विद्यापतिधाम से दलसिंहसराय होते हुए विद्यापतिधाम तक निकाली जाएगी।
इसके उपरांत महाशिवरात्रि की रात मंदिर परिसर स्थित विवाह मंडप में वैदिक रीति रिवाज व धार्मिक अनुष्ठान के बीच शिव-पार्वती विवाह संपन्न होगी। इधर मऊ बाजार स्थित श्री अन्नपूर्णा कर्पूरी महादेव मंदिर परिसर में आयोजित होने वाले महोत्सव की तैयारियां भी अंतिम चरण में है। आयोजन समिति के चंद्रकिशोर सोनी व मैनेजर साह ने बताया कि अगामी 18 फरवरी को मंदिर परिसर से आंचलिक यात्रा पर भव्य बारात झांकी निकाली जायेगी। महाशिवरात्रि पर्व के मौके पर दिल्ली से आ रहे कलाकारों द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए जायेंगे।