बिहार के इन रेलवे स्टेशनों से गुजरती है वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन, यहां है स्टॉपेज
Vande Bharat Train Bihar: पूर्णिया. इस साल के आम बजट में बिहार के लिए वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन चलाने की बात कही गई है. पटना को रांची से वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन के जरिए जोड़ा जाएगा. लेकिन क्या आप जानते हैं कि बिहार होकर अभी सबसे तेज गति से चलने वाली प्रीमियम कैटेगरी की वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन चल रही है या नहीं. यह ट्रेन अगर बिहार होकर गुजरती है, तो कहीं ठहराव है भी या नहीं. तो चलिए आज हम आपको बताते हैं कि बिहार होकर एक वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन गुजरती है.
दो स्टेशन से गुजरती है वंदे भारत
30 दिसम्बर 2022 से कोलकाता के हावड़ा स्टेशन से असम के न्यू जलपाईगुड़ी स्टेशन के बीच एक वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन का परिचालन शुरू हुआ है. यह पहली वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन है, जो बिहार के रस्ते से गुजरती है.
हावड़ा से न्यू जलपाईगुड़ी के बीच चलने वाली यह ट्रेन रास्ते में तीन स्टेशन- बारसोई, मालदा और बोलपुर स्टेशन पर दोनों दिशाओं में रुकती है. इसमें कटिहार जिले का बारसोई एकलौता स्टेशन है, जहां यह ट्रेन दो मिनट के लिए रुकती है. हालांकि यह ट्रेन बारसोई के अलावा किशनगंज स्टेशन होकर भी गुजरती है, लेकिन वहां इसका ठहराव अभी नहीं है.
पश्चिम बंगाल के साथ-साथ पूर्वी भारत के लिए पहली वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन हावड़ा से न्यू जलपाईगुड़ी है. वंदे भारत एक्सप्रेस बुधवार को छोड़कर सप्ताह में 6 दिन दोनों दिशाओं से चलती है. ट्रेन संख्या 22301 हावड़ा- न्यू जलपाईगुड़ी वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन हावड़ा से सुबह के 5:55 बजे खुलकर 7:43 बजे बोलपुर, 10:32 बजे मालदा टाउन और 11:50 बजे कटिहार के बारसोई रेलवे स्टेशन पहुंचती है. जबकि उसी दिन दोपहर 1:25 (रेल टाइम-13:25 बजे) बजे न्यू जलपाईगुड़ी पहुंचती है.वापसी में यह ट्रेन न्यू जलपाईगुड़ी से दोपहर के 3:05 ( रेल टाइम 15:05 बजे) बजे खुलती है. जोबारसोई में 4:46 बजे औरउसी रात को 10:35 (रेल टाइम-22:35 बजे) बजेहावड़ा पहुंचती है.