आर्मी के जवानों ने गार्ड ऑफ ऑनर देकर दी अंतिम विदाई, भारत माता की जयकारों से गूंज उठा इलाका
शहीद जवान राहुल कुमार (Martyr Jawan Rahul Kumar) को अंतिम विदाई दे दी गई. जिसमें हजारों लोग शामिल हुए. उनके छोटे भाई रोहित ने मुखाग्नि दी. अमर शहीद जवान राहुल कुमार के पैतृक आवास पर उनका पार्थिव शरीर पहुंचने पर गांव के सैकड़ों लोग अंतिम दर्शन करने पहुंच गए. पूरा इलाका भारत माता की जय एवं शहीद राहुल कुमार अमर रहे के नारों से गूंज उठा.
शहीद जवान राहुल कुमार को दी गई अंतिम विदाईभागलपुर: बिहार के भागलपुर जिला के सुल्तानगंज (Sultanganj In Bhagalpur) में शहीद जवान राहुल कुमार का पार्थिव शरीर पहुंचने पर पूरा माहौल गमगीन हो गया. भारत माता की जय, शहीद राहुल कुमार अमर रहे के नारे लगाते स्थानीय लोगों के साथ-साथ गणमान्य लोगों ने उन्हें भावभीनी श्रद्धांजलि दी. उनके अंतिम दर्शन करने विधायक सहित सरकार के कई अधिकारी पहुंचे थे. सुल्तानगंज में शहिद राहुल कुमार का पार्थिक शरीर पहुंचने पर विधायक सहित अन्य लोगों ने फूल-माला अर्पित कर उन्हें श्रद्धांजलि दी.
अंतिम यात्रा में कई लोग हुए शामिल : भागलपुर जिले के सुल्तानगंज के नमामि गंगे घाट पर मुंगेर जिले के संग्रामपुर प्रखंड के रामपुर पंचायत के रामपुर गांव के रहने वाले स्वर्गीय जीवन सिंह के 34 वर्षीय पुत्र आर्मी के शहीद जवान राहुल कुमार का अंतिम संस्कार किया गया. गौरतलब है कि उत्तराखंड में आपदा राहत बचाव कार्य के दौरान बर्फ के भूस्खलन में दबकर जवान राहुल कुमार शहीद हो गए (Jawan Rahul Kumar Martyred In Uttarakhand) थे. जिसके बाद उनका पार्थिक शरीर गांव में पहुंचा. जहां पर उनके चाहने वालों ने उनके अंतिम दर्शन कर उन्हें श्रद्धांजलि दी. गांव से शहीद राहुल कुमार का काफिला भारत माता के जयकारों एवं शहीद राहुल कुमार अमर रहे का नारा लगाते मोटरसाइकिल जुलूस सुल्तानगंज के नमामि गंगे घाट पहुंचा.छोटे भाई ने दी मुखाग्नि : नमामि गंगे घाट पर विधायक प्रोफेसर डॉ ललित नारायण मंडल, डीएसपी डा गौरव कुमार, नगर सभापति राजकुमार गुड्डू, भाजपा नेता नवीन कुमार बननी, संजय कुमार चौधरी, सुभाष पोद्दार, वार्ड पार्षद पंकज कुमार यादव, सहित कई लोगों ने शहीद राहुल कुमार को पुष्प गुच्छ अर्पित कर श्रद्धांजलि दी. साथ ही आर्मी के जवानों ने गार्ड ऑफ ऑनर देकर शहीद राहुल कुमार को श्रद्धांजलि देते हुए सलामी दी. शाहीद जवान के छोटे भाई रोहित कुमार ने बड़े भाई शहीद राहुल कुमार को मुखाग्नि देकर अंतिम विदाई दी. इस दौरान रामपुर गांव के ग्रामीण एवं सुल्तानगंज शहर के गणमान्य लोग सहित पुलिस कर्मी मौजूद रहे।