समस्तीपुर में छात्र JDU के प्रदेश उपाध्यक्ष से 50 लाख की रंगदारी की मांग,परिवार को दी जान से मारने की धमकी
समस्तीपुर: बिहार के समस्तीपुर में छात्र जेडीयू के प्रदेश उपाध्यक्ष निशांत कुमार से बदमाशों ने 50 लाख रुपये की रंगदारी की मांग की है. रंगदारी नहीं देने पर पूरे परिवार को गोलियों से छलनी करने की धमकी भी दी है. मामला नेशनल हाईवे थाना बंगड़ा के मुरादपुर गांव का है. धमकी भरा पत्र मिलने के बाद से छात्र नेता का परिवार दहशत में है.
रंगदारी भरा पत्र मिलने की सूचना पीड़ित परिवार ने स्थानीय थाना की पुलिस को दी जिसके बाद पुलिस मौके पर पहुंचकर छानबीन में जुट गई. लेटर फेंकने की घटना सीसीटीवी में कैद हो गई है. हेडक्वार्टर एएसपी अमित कुमार का कहना है कि मामला बंगरा थाना से संबंधित है. पुलिस द्वारा त्वरित करवाई करते हुए प्राथमिकी दर्ज कर तकनीकी तरीके से अनुसंधान जारी है.
सीसीटीवी में कैद घटना
उधर, छात्र नेता निशांत का कहना है कि सुबह पापा गेट खोले तो धमकी भरा पत्र मिला. इसके बाद सीसीटीवी कैमरे का फुटेज देखने से पता चला कि शनिवार की रात एक बदमाश जो हेलमेट पहने चादर ओढ़े हुए पहुंचा. एक लेटर जिसमें लिखा था कि एक साल से तुम पर हमारे संगठन की नजर है. 50 लाख रुपये की व्यवस्था करके रखो हम तुम्हारे घर आ रहे हैं. हमलोग नीतीश कुमार के साथ हैं, सुशासन की सरकार है. हमलोग डरेंगे तो नहीं लेकिन थोड़ा हो जाता है. छात्र नेता को धमकी मिलने की खबर मिलते ही पूर्व जेडीयू विधायक विद्यासागर निषाद भी उनसे मिलने उनके घर पहुंचे.
छात्र विंग के प्रदेश उपाध्यक्ष निशांत कुमार से मांगी रंगदारी
उन्होंने कहा कि जेडीयू के छात्र विंग के प्रदेश उपाध्यक्ष निशांत कुमार से 50 लाख रुपए रंगदारी और जान मारने की धमकी मिली है. हमने डीएम, एसपी, थानाध्यक्ष से बात की है. आग्रह लिया है कि इन्हें मुकम्मल सुरक्षा दी जाए. इस प्रकार की घटना इस क्षेत्र में पहली है. किसी की साजिश है, हमने कहा है घबराने की बात नहीं है. हेडक्वार्टर एएसपी अमित कुमार का कहना है कि समस्तीपुर में जेडीयू नेता के घर पर बदमाशों द्वारा 50 लाख रंगदारी मांगने का पर्चा फेंकने का सीसीटीवी फुटेज जो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, यह मामला बंगरा थाना से संबंधित है. समस्तीपुर पुलिस द्वारा त्वरित कार्रवाई करते हुए प्राथमिकी दर्ज कर तकनीकी तरीके से अनुसंधान जारी है.
सोर्स:Abp news.