Monday, November 25, 2024
Vaishali

संत जोसफ पब्लिक स्कूल दलसिंहसराय में परीक्षा पर हुई चर्चा

 

दलसिंहसराय स्थानीय संत जोसफ पब्लिक स्कूल में रविवार को परीक्षा पर चर्चा 2023 कार्यक्रम का आयोजन किया गया.जिसमें कक्षा दसवीं व बारहवीं के छात्रछात्राओं ने हिस्सा लिया.विद्यालय के चेयरमैन अनिल कुमार सिन्हा,प्राचार्य उदय कुमार,निर्देशक संजीव रंजन,प्रशांत सागर(मंटू बाबू)डॉक्टर महेंद्र झा,दिलीप कुमार चौधरी सहित अन्य लोगों ने संयुक्त रूप से छात्रछात्राओं को सम्बोधित करते हुए छात्रों को परीक्षा में समय को लेकर महत्वपूर्ण सुझाव देते हुए कहा आप अपने अंदर आत्मविश्वास बना कर रखे.परीक्षा के समय अपने आप को तनाव मुक्त रखे.सभी विषय का रोजाना अध्यन करें.टाइम मैनेजमेंट को लेकर अपनी माँ से सीखने की बात कही.वही माइक्रो मैनेजमेंट पर बात करते हुए उन्होंने बताया कि परीक्षा के दौरान साल भर के नोट को पढ़े.
मोबाइल से जितना हो सके दूर रहे.मोबाइल आज के समय मे छात्रों का भविष्य बना भी सकता है तो खराब भी कर सकता है.मोबाइल का सही उपयोग कर के आप परीक्षा में बेहतर कर सकते है.

 

साथ ही सभी छात्रों को बेहतर टिप्स देते हुए कहा कि अनुशासन में रह कर परिश्रम करे.तो अवश्य सफल होंगे.गुरु सिर्फ गुरु नहीं होते वह माता पिता भी होते है.जो समय बचा हुआ है।

.उसका टाइम मैनेजमेंट कर के पढ़ाई करें.किसी भी चीज का सपना देखने से पहले खुद अपने आप मे प्रण ले कि मुझे करना है किसी भी हालत में तो आप जरूर सफल होंगे.वही 10वीं के सफल छात्रछात्राओं ने भी जरूरी जानकारी सहपाठियों से साझा किया.

चेयरमैन अनिल कुमार सिन्हा एंव प्रशांत सागर(मंटू बाबू) ने सभी बच्चों को शुभकामना देते हुए हर परीक्षा में सफल होने की कामना किया.मौके पर विद्यालय के अजय कुमार पाण्डे, निखिल कुमार, रौशन कुमार सहित सैकड़ों छात्रछात्राओं ने हिस्सा लिया.

Kunal Gupta
error: Content is protected !!