CM नीतीश से आनंद मोहन की रिहाई की मांग कर रहे थे समर्थक, पैरोल पर बाहर निकले बाहुबली पूर्व सांसद
सहरसा: कुछ दिन पहले पटना में आयोजित राष्ट्रीय स्वाभिमान दिवस कार्यक्रम के मौके पर सीएम नीतीश कुमार ( CM Nitish Kumar) से लोगों ने सजायाफ्ता कैदी बाहुबली नेता पूर्व सांसद आनंद मोहन (Anand Mohan) की रिहाई की मांग करने लगे थे. इस मांग पर सीएम ने जवाब भी दिए थे. वहीं, आनंद मोहन के समर्थकों के लिए एक अच्छी खबर है. डीएम जी कृष्णैया हत्याकांड (DM G Krishnaiah Murder Case) में सजायाफ्ता कैदी बाहुबली नेता पूर्व सांसद आनंद मोहन पेरोल पर रविवार को जेल से बाहर आए हैं. 15 दिनों की पैरोल पर आनंद मोहन बाहर आए हैं.
बेटी की शादी के लिए मिला पेरोल
मिली जानकारी के अनुसार पूर्व सांसद आनंद मोहन की बेटी एडवोकेट सुरभि आनन्द का तिलक 10 फरवरी को है और शादी 15 फरवरी को होनी है. इस शुभ कार्यक्रम को लेकर आनंद मोहन को15 दिनों का पैरोल मिला है. शादी पटना में आयोजित होगी और फलदान मुंगेर में होगी. वहीं, इस दौरान उनके समर्थकों की भारी भीड़ जमा हुई थी. उनके समर्थक अपने नेता से मिलने को लेकर काफी उत्सुक दिख रहे थे.
भरोसा रखिए कि सब ठीक होगा – आनंद मोहन
वहीं, बाहुबली पूर्व सांसद आनंद मोहन मंडल कारा सहरसा जेल से निकलते ही मीडिया से बातचीत की. उन्होंने कहा कि आगामी 15 फरवरी को मेरी बेटी एडवोकेट सुरभि आनंद का शुभ विवाह है. सभी को आमंत्रण देता हूं. उन्होंने पैरोल को लेकर कहा कि अभी तो एक 15 दिनों का मिला है लेकिन मैं कह सकता हूं और भरोसा रखिए कि सब ठीक होगा. बता दें कि कुछ दिन पहले पटना में क्षत्रिय समाज के एक कार्यक्रम में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पहुंचे तो वहां समर्थक आनंद मोहन को रिहा करने की मांग करने लगे. इस पर सीएम नीतीश ने कहा, ‘सरकार उन्हें रिहा करने के प्रयास में लगी है. आप उनकी पत्नी से पूछ लीजिएगा कि हम क्या कोशिश कर रहे हैं’