Monday, November 25, 2024
Vaishali

यूपी-बिहार जाने वाली ट्रेनों में होली पर कन्फर्म टिकट नहीं, यात्रियों को स्पेशल ट्रेनों का आसरा

 

सूरत.सूरत और आसपास इलाकों में रह रहे लाखों उत्तर भारतीयों की अपने गांव जाने में दिक्कतें बढ़ने वाली हैं। फरवरी के दूसरे सप्ताह के बाद शुरू हो रहे लग्न तिथि और अगले महीने होली के त्योहार के लिए और यूपी-बिहार जाने वाली ट्रेनें अभी से फुल हैं। होली 7 और 8 मार्च को है।

कन्फर्म टिकट के लिए विशेष ट्रेनों ही सहारा
वही, 14 फरवरी से 4 मार्च तक यूपी-बिहार जाने वाली लगभग सभी ट्रेनों में वेटिंग है। जबकि, राजस्थान की ट्रेनों में भी अब सीटें उपलब्ध नहीं है। बीकानेर, जयपुर, उदयपुर समेत अलग-अलग जगहों पर जाने वाली ट्रेनें पैक्ड हो चुकी हैं। ऐसे में यात्रियों को अब कन्फर्म टिकट के लिए विशेष ट्रेनों ही सहारा है।

फरवरी से स्पेशल ट्रेन
सूरत और बाईपास होकर चलने वाली कई साप्ताहिक ट्रेनें भी पैक हो चुकी हैं। सूरत-मुजफ्फरपुर एक्सप्रेस, अहमदाबाद-प्रयागराज, महामना, ताप्ती गंगा जैसी ट्रेनों में वेटिंग हैं। रेलवे अधिकारियों ने बताया कि फिलहाल ये सभी रेगुलर ट्रेनें है फरवरी से हम होली स्पेशल ट्रेन भी चलाएंगे।

14 फरवरी से 4 मार्च तक सभी ट्रेनों के टिकट बुक हुए

ट्रेन वेटिंग
उधना-दानापुर 80
महामना 78
सूरत-भागलपुर 121
अहमदाबाद-बरौनी 60
ताप्ती गंगा 122
बांद्रा-गाजीपुर 60
गोरखपुर हमसफर 40
अवध एक्सप्रेस 79
सूरत-मुजफ्फरपुर 70

Kunal Gupta
error: Content is protected !!