Monday, November 25, 2024
Patna

बिहार:इंटर की परीक्षा देने पहुंची छात्रा को सेंटर पर हुआ दर्द, बन गई जुड़वां बच्चों की मां

बेगूसराय में इंटर परीक्षा के दौरान परीक्षार्थी निशा कुमारी जुड़वां बच्चों की मां बन गई जिससे परिवार में खुशी की लहर दौड़ गई. दरअसल बिहार में इंटर की परीक्षा चल रही है.

इंटर परीक्षा के दूसरे दिन गुरुवार को प्रथम पाली में एक छात्रा को परीक्षा के अंतिम समय में अचानक प्रसव पीड़ा शुरू हो गई जिसके बाद उसे एंबुलेंस बुलाकर प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र बलिया लाया गया जहां उसने जुड़वां बच्चे को जन्म दिया है.

बलिया प्रखंड के जीडीआर उच्च विद्यालय में इंटर परीक्षा केंद्र पर परीक्षा के दौरान ही छात्रा निशा कुमारी को प्रसव पीड़ा होने लगी. अचानक प्रसव पीड़ा होने पर इसकी सूचना वीक्षक और केंद्र अधीक्षक को दी गई.

स्कूल के प्रधानाध्यापक-सह-केन्द्राधीक्षक अरविंद कुमार के द्वारा आनन-फानन में बलिया पीएचसी से एम्बुलेंस मंगाकर परीक्षा केंद्र पर प्रतिनियुक्त एएनएम के साथ बलिया पीएचसी भेजा गया जहां परीक्षार्थी निशा कुमारी ने कुछ देर बाद ही जुड़वा बच्चे को जन्म दिया है, जिसमें एक लड़का और एक लड़की शामिल है.

केंद्राधीक्षक अरविंद कुमार ने बताया कि प्रथम पाली में भौतिक विषय की परीक्षा समाप्त होने वाली ही थी. परीक्षा समाप्ति को लेकर वार्निंग भी दिया जा चुका था. इसी बीच  हीराटोल निवासी रोशन यादव की पत्नी निशा कुमारी को असहनीय प्रसव पीड़ा होने लगी.

Kunal Gupta
error: Content is protected !!