समस्तीपुर में शराब के नशे में स्कूल पहुंचे टीचर:ग्रामीणों ने बनाया बंधक,माफी मंगवा कर भेजा घर
समस्तीपुर.
समस्तीपुर जिले के रोसड़ा प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत उत्क्रमित मध्य विद्यालय भतंडी में एक शिक्षक शराब पीकर पहुंचे । और आसपास के छात्रों और अभिभावकों के साथ करने लगे दुर्व्यवहार, उक्त शिक्षक की पहचान राजेश के रूप में की गई, जो पंचगामा गांव निवासी बताया गया हैं। बताते चलें कि शिक्षक शराब के नशे में विद्यालय पहुंचे और आस-पास मौजूद लोगों से बदतमीजी करने लगे ।
इसकी सूचना मिलते ही मौके पर स्थानीय लोगों की भीड़ जुट गई और भीड़ में मौजूद लोगों ने शिक्षक को बंधक बना लिया, कुछ लोगों माफी मंगवा कर ग्रामीणों के चंगुल से छुड़ाकर घर भिजवा दिया । यह घटना सोमवार दोपहर की बताई जा रही है । शिक्षक राजेश कुमार को विद्यालय से घर भेज देने के बावजूद भी मौके पर लोगों का भीड़ शिक्षकों पर आरोप-प्रत्यारोप करते दिखे।
क्या कहते हैं रोसड़ा एसडीओ और डीएसपी
रोसडा एसडीओ ब्रजेश कुमार से इस संबंध में आज मंगलवार को पूछने पर उन्होंने बताया कि मामला गंभीर है इस तरह का मामला नहीं होना चाहिए एक शिक्षक के बारे में सूचना मिली है की शराब के नशे में विद्यालय पहुंचे और छात्रों और अभिभावकों से दुर्व्यवहार करने लगे,पुलिस और विभागीय अधिकारियों को मामले की जांच के लिए भेजी जा रही है। वही रोसड़ा डीएसपी शिवम कुमार ने बताया कि मामला की जानकारी मिली है गलती करने वाले कोई भी हो बख्शे नहीं जाएंगे पुलिस पूरे मामले की जांच पड़ताल कर रही है।