Monday, November 25, 2024
Vaishali

समस्तीपुर में शहीद सैनिक का हुआ अंतिम संस्कार:जवानों ने दिया गार्ड ऑफ ऑनर,ईस्टर्न कमांड यूनिट में थे तैनात

 

समस्तीपुर.
समस्तीपुर जिले के मोहिउद्दीन नगर थाना क्षेत्र के हरदासपुर पतसिया गांव निवासी सैनिक राणा मुकेश सिंह कार्य के दौरान कोलकाता में शहीद हो गए। शहीद राणा मुकेश सिंह का शव मंगलवार को मोहिउद्दीननगर पहुंचते ही परिवारिक सदस्यों के बीच कोहराम मच गया। उनके शव का अंतिम संस्कार गंगा किनारे किया गया है। इस मौके पर शव लेकर आए सेना के जवानों ने उन्हें गार्ड ऑफ ऑनर दी। बताया गया है कि राणा मुकेश सिंह करीब 18 साल पहले सेना में बहाल हुए थे ।वह इन दिनों ईस्टर्न कमांड यूनिट कोलकाता में तैनात थे। बताया गया है कि वह वहां अचानक बीमार पड़े और कमांडो हॉस्पिटल कोलकाता में सोमवार को उनकी मौत हो गई थी। जिसके बाद सेना द्वारा उनके शव को लेकर आज गांव पहुंचकर अंतिम संस्कार किया गया।

हवलदार के पद पर थे तैनात

इस मौके पर उनकी पुत्री लक्ष्मी कुमारी ने बताया कि कल ही सुबह जानकारी दी गई कि उनके पिता नहीं रहे। उनका शव लेकर लोग समस्तीपुर के लिए रवाना हुए हैं। अंतिम संस्कार के मौके पर शहीद सैनिक के मामा विजय कुमार सिंह ने बताया कि उनका भांजा सेना में हवलदार के पद पर तैनात था। वह कार्य करते हुए देश के लिए शहीद हुआ है। उन्हें गर्व है कि उनके भांजा ने देश के लिए अपनी जान दी है। उधर, सैनिक का शव पहुंचते ही बड़ी संख्या में गांव में लोगों की भीड़ जुट गई लोगों ने नम आंखों से अपने शहीद पुत्र को अंतिम विदाई दी।

Kunal Gupta
error: Content is protected !!