Monday, November 25, 2024
Vaishali

समस्तीपुर जिले के 73 केंद्रों पर इंटर की परीक्षा कल से:परीक्षा देने के लिए जूता-मोजा में नहीं

समस्तीपुर
बिहार विद्यालय परीक्षा समिति की ओर से इन्टरमीडिएट वार्षिक परीक्षा 1 से 11 फरवरी तक हाेगी। इसको लेकर जिले के चार अनुमंडलों में 73 केंद्र बनाए गए हैं। इन केंद्राें पर 57226 परीक्षार्थी शामिल हाेंगे। इसमें समस्तीपुर में 50, रोसड़ा में 13 व पटोरी एवं दलसिंहसराय अनुमंडल में 5-5 केंद्र बनाए गए हैं। सभी केंद्रों पर बुधवार से दो पालियों में कदाचारमुक्त परीक्षा कराने की जिला प्रशासन ने तैयारी पूरी कर ली है। बताया गया कि बीते वर्ष की तरह इस बार भी कदाचारमुक्त परीक्षा को लेकर सभी परीक्षार्थियों को जूता-मोजा पहनकर परीक्षा केंद्र में प्रवेश करने की अनुमति नहीं होगी। सभी को इसकी जगह चप्पल पहनकर ही परीक्षा देनी होगी। वहीं कदाचारमुक्त परीक्षा को लेकर सभी केंद्रों पर सीसीटीवी कैमरे लगाए गए हैं। जबकि परीक्षा के दिन वीडियोग्राफी भी कराई जाएगी। बताया गया कि कदाचारमुक्त परीक्षा को लेकर सभी केंद्रों पर एक से अधिक स्टैटिक दंडाधिकारी प्रतिनियुक्त किए गए हैं। वहीं जोनल व सुपर जोनल दंडाधिकारी व पुलिस पदाधिकारी की प्रतिनियुक्ति की गई है। जोनल व सुपर जोनल केंद्रों का लगातार भ्रमण करते रहेंगे। वहीं डीएम व एसपी भी केंद्रों का औचक निरीक्षण करेंगे।

आदर्श केंद्रों पर रहेंगी केवल बालिका परीक्षार्थी

बताया गया कि समिति के निर्देश पर समस्तीपुर के बालिका उवि घोषलेन व बालिका उवि काशीपुर, रोसड़ा के मैकडोनाल्ड मवि व पटोरी के जीवनी उवि को आदर्श परीक्षा केंद्र बनाया गया है। यहां केवल बालिका परीक्षार्थी ही परीक्षा देंगी। वहीं केंद्रों पर पदाधिकारी, पुलिस पदाधिकारी व पुलिस बल के रूप में महिला ही मौजूद रहेंगे।

^इंटर परीक्षा को लेकर प्रशासनिक तैयारी पूरी कर ली गई है। केंद्रों पर कदाचारमुक्त परीक्षा को लेकर सीसीटीवी कैमरा लगाया गया है। परीक्षार्थी को कड़ी जांच बाद बिना जूता-मोजा के केंद्र में प्रवेश दिया जाएगा। -मदन राय, डीईओ

टेक्स्ट बुक की पढ़ाई का रखें ध्यान गणित की परीक्षा में परीक्षार्थी टेक्स्ट बुक की पढ़ाई को ध्यान में रखें। नई तरीकों की जगह पढ़ाई गए फार्मूला को आत्मसात करें। वैल्यू थेरम व डिफ्रेंशियल इक्वेशन महत्वपूर्ण रहेंगे। परीक्षा में 100 वस्तुनिष्ठ में 50 प्रश्न, दो-दो अंक के 30 प्रश्न में 15 व 5-5 अंक के 8 प्रश्न में चार प्रश्नों के जवाब देने हैं। परीक्षार्थी सावधानीपूर्वक सवाल पढ़कर जबाव देंगे तो पूर्ण अंक प्राप्त कर सकते हैं। -अशोक कुमार राय, गणित शिक्षक, आरएसबी इंटर विद्यालय, काशीपुर

Kunal Gupta
error: Content is protected !!