Tuesday, November 26, 2024
Samastipur

दलसिंहसराय स्टेशन पर यात्री का मोबाइल और साइकिल चोरी कर भाग रहे चोर को लोगों ने खदेड़ कर पकड़ा,जंजीर से बांधकर पीटा

समस्तीपुर में एक चोर पब्लिक के हत्थे चढ़ गया। आरोपी युवक लसिंहसराय स्टेशन पर रेलवे यात्री का साइकिल और मोबाइल चोरी कर भाग रहा था। जिसे वहां मौजूद लोगों ने खदेड़ कर पकड़ लिया। इस दौरान चोर पास के कुएं में कूद गया जिसे लोगों ने बाहर निकाला और उसे जंजीर से बांधकर पिटाई की।

हालांकि पकड़ाने के बाद चोर खुद को बेकसूर बता रहा था। लेकिन वह कुछ दिन पहले भी बरौनी जीआरपी द्वारा यात्री की सामान चोरी के मामले में जेल भेजा गया था। 10 दिन पूर्व ही वह बेल पर छूटकर आया है। गिरफ्तार चोर की पहचान विभूतिपुर थाना क्षेत्र के खैरबन गांव के संजय चौधरी का पुत्र सौरभ कुमार बताया गया है।

घटना के संबंध में बताया गया कि उक्त युवक सोमवार सुबह दलसिंह सराय स्टेशन पर खड़ी बाघ एक्सप्रेस से एक यात्री की मोबाइल चिपट कर भाग रहा था। इसी दौरान उसने रेलवे परिसर में लगी एक साइकिल लेकर भी भागने लगा । इसी दौरान हल्ला होने पर लोगों ने उसे खदेड़ कर पकड़ लिया। इस दौरान वह पास के कुआं में भी कूद गया ।

युवक सोमवार सुबह दलसिंह सराय स्टेशन पर खड़ी बाघ एक्सप्रेस से एक यात्री की मोबाइल चिपट कर भाग रहा था।
हालांकि कुआं में पानी नहीं था जिसके बाद लोगों ने उसे बाहर निकाला। और उसकी धुनाई कर दी। इस दौरान लोगों द्वारा उसे जंजीर से हाथ पैर को बांध डाला गया। बाद में घटना की जानकारी पुलिस को दी गई ।मौके पर पहुंची पुलिस ने उक्त युवक को हिरासत में ले लिया है।

पुलिस के अनुसार पकड़ा गया बदमाश विभूतिपुर थाना क्षेत्र के खैरबन गांव का रहने वाला है 10 दिन पूर्व ही वह बरौनी जीआरपी द्वारा चोरी के एक मामले में जेल भेजा गया था। जहां से वह बेल पर छूट कर आया है।

रेल थानाध्यक्ष रंजीत कुमार ने बताया कि दलसिंह सराय स्टेशन पर कोई कर भाग रहे बदमाश के पकड़े जाने की सूचना मिली है। मामले की जानकारी के बाद पुलिस पदाधिकारी को मौके पर भेजा गया है। उन्होंने बताया कि पकड़े गए युवक का रेलवे क्षेत्र में पुराना अपराधिक इतिहास रहा है।

Kunal Gupta
error: Content is protected !!