Sunday, November 24, 2024
Samastipursports

दलसिंहसराय;महिला फुटबॉल मैच के ट्राईब्रेकर में मुंगेर ने दरभंगा को 2 के मुकाबले 3 गोल से हराया 

दलसिंहसराय के छत्रधारी इंटर विद्यालय के खेल मैदान पर शुक्रवार से तीन दिवसीय महिला फुटबाल टूर्नामेंट का आयोजन जय महाकाल दल के द्वारा की गई। उद्घाटन मैच मुंगेर व दरभंगा के बीच खेला गया। मैच की शुरुआत दिलीप चौधरी, संजय सोनी, महाकाल दल के संस्थापक सोनू सिंह राजपूत, अध्यक्ष अजय वर्मा, कैलाश कुमार राय, कुंदन ठाकुर आदि ने दोनों टीम के खिलाड़ियों से हाथ मिलाकर परिचय प्राप्त करते हुए किया।

 

 

खेल के शुरुआत सभी खिलाड़ियों, दर्शकों, आयोजन समिति के सदस्यों ने राष्ट्रगान गाते हुए किया। खेल के शुरूआती दौर से ही दोनों टीम के खिलाड़ियों ने बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए एक दूसरे पर हावी रही। वहीं दोनों टीम के गोलकीपर ने भी शानदार खेल का प्रदर्शन करते हुए कोई भी बॉल को गोल पोस्ट के अंदर नहीं जाने दिया। निर्धारित समय तक दोनो ही टीम कोई भी गोल नहीं कर सकी। मुकाबला बराबरी पर समाप्त हुआ। आयोजन समिति ने ट्राईब्रेकर कराने का फैसला किया। ट्राईब्रेकर में मुंगेर ने दरभंगा को दो के मुकाबले तीन गोल से हराते हुए प्रतियोगिता के अगले राउंड में प्रवेश किया।

 

 

रेफरी की भूमिका दिनेश कुमार, लाईनसमैन के रूप में तरुण कुमार व सन्नी कुमार, फोर्थ रेफरी की भूमिका राधे पासवान ने निभाई। मैच समाप्ति के बाद अतिथियों ने बेस्ट 22 का पुरस्कार मुंगेर के दो नंबर जर्सी की खिलाड़ी कशिश प्रवीण और बेस्ट 11 का पुरस्कार दरभंगा के दो नंबर जर्सी की खिलाड़ी मंजू मुंडा को दिया। आयोजन समिति के सदस्यों ने बताया कि शनिवार का मुकाबला बेगूसराय व दलसिंहसराय के बीच खेला जाएगा।

 

मौके पर महाकाल दल के मनीष वर्णवाल, अजित यादव, बब्लू यादव, देव ऋषि, सुभाष यादव, नवल कुमार, रामू भगत, कौशिक कमल, हिमाद्री देवनाथ, मुकेश राय, श्रवण कुमार, प्रखर कर्ण, विकास पंकज, अभिलाष गौतम, शौर्यवंत चौधरी सहित भारी संख्या में महिला व पुरुष खेलप्रेमी दर्शक उपस्थित थे।

Kunal Gupta
error: Content is protected !!