दलसिंहसराय में दो दिवसीय राज्य स्तरीय शतरंज प्रतियोगिता शुरू,12 जिलों के 64 खिलाड़ी ले रहे हैं भाग,पहला मैच..
दलसिंहसराय में शुक्रवार को बिहर राज्य शतरंज संघ और जिला शतरंज संघ के मेजबानी में स्व. यशवंत कुमार चौधरी स्मृति दो दिवसीय रेपिड और बिलिट्ज शतरंज का राज्यस्तरीय प्रतियोगिता शुरू हुआ। कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि एसडीओ प्रिंयका कुमारी, सीओ अजय कुमार,बीडीओ प्रफ़फुलचंद्र प्रकाश, समाजसेवी जयंत चौधरी, संजय सोनी, चंदन प्रसाद,सहित अन्य खिलाड़ियों नें संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर किया।
पहला मैच रहा ड्रॉ
वही शुरूआती मैच एसडीओ और महिला स्टेट चैंपियन मरियम फातिमा के बीच खेला गया, जो ड्रॉ रहा। आयोजन के मुख्य संयोजक और हॉक कमिटी के अध्यक्ष विनय कुमार ने बताया कि प्रतियोगिता में बिहार के बारह जिलों से आए 64 खिलाड़ियों ने हिस्सा लिया है। प्रतियोगिता में सभी आयु वर्ग के प्रतिभागी हिस्सा लेंगे। टूर्नामेंट में बिहार के मुजफ्फरपुर, जहानाबाद, समस्तीपुर, दरभंगा, पूर्णिया किशनगज, खगड़िया सहित अन्य जिलों से आये प्रतिभागी हिस्सा लिए है। इसमें लड़कों और लड़कियों की अलग आयु वर्ग में करीब 64 प्रतिभागियों के हिस्सा लिया है। पहले दिन रैपिड के सात राउंड खेले जाएंगे, जिनका 10 मिनट निर्धारित किया गया है। साथ ही 5 सेकेंड पर मूव बोनस उन्हें मिलेगा। साथ ही बिलिट्ज में 3 मिनट का समय प्रतिभागी को दिया गया है। प्रतियोगिता में दोनों वर्ग से जीतने वाले दो दो खिलाड़ियों का का चयन नेशनल टूर्नामेंट के लिए होगा।
दो अपील टीम का किया गठन
शतरंज प्रतियोगिता के लिए आर्विट्रेटर टीम बनाई गई है, जिसमे एस एम इक़बाल, पिंकी बनर्जी होंगे। इनकी देख रेख में एक अपील टीम ओर एक रिजर्व टीम बनाई गई है। अपील टीम में 7 बिहार के शतरंज के सीनियर खिलाडी होंगे जो शतरंज के नियमों को खिलाड़ियों को बताएंगे साथ ही निर्णायक की भूमिका में रहेंगे। इसके अलावे रिजर्व टीम में दो सीनियर खिलाडी होंगे। ये भी पूर्ण प्रतियोगिता में नजर बनाए रखेंगे। मौके पर सीओ राजीव रंजन, विकास कुमार, मो नबाव, सतमंत चौधरी, प्रियेवंत चौधरी, प्रो उमेश प्रसाद, सहित सभी जिले से आए शतरंज के खिलाड़ी मौजूद थे।