Friday, November 22, 2024
Vaishali

समस्तीपुर ;पासपोर्ट वेरीफिकेशन के नाम पर 76 हजार की ठगी:थाने में दिया आवेदन

समस्तीपुर.
समस्तीपुर जिले के मोहिउद्दीन नगर थाना क्षेत्र के दुबहा गांव में विदेश जाने के लिए पासपोर्ट अप्लाई करना एक युवक को महंगा पड़ा। पासपोर्ट वेरीफिकेशन के नाम पर भेजे गए ओटीपी से युवक के अकाउंट से 76हजार रुपए गायब हो गए। रुपए निकासी का मैसेज आने के बाद इस मामले में पीड़ित मोहम्मद कैसर के होश उड़ गए। मोहम्मद कैसर ने मामले को लेकर गुरुवार को मोहिउद्दीनगर थाने में आवेदन दिया है। पीड़ित का आवेदन मिलने के बाद मोहिउद्दीनगर पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है।

विदेश जाने के लिए किया था अप्लाई

घटना के संबंध में बताया गया है कि थाना क्षेत्र के दुबहा गांव निवासी मोहम्मद कैशर हुसैन नौकरी की तलाश में विदेश जाने के लिए पासपोर्ट अप्लाई किया था ।कुछ दिन पूर्व किए गए इस पासपोर्ट अप्लाई को लेकर उसे वेरिफिकेशन के नाम पर एक फोन आया। फोन करने वालों ने कैसर को बताया कि वेरीफिकेशन हो जाएगा। आपका केवाईसी काफी पुराना है इसे अपडेट करना होगा। केवाईसी अपडेट करने के नाम पर वह मोहम्मद कैशर से सारी पर्सनल जानकारी ले ली। साथ ही वेरिफिकेशन ओके करने के लिए बताया कि अब आपको एक ओटीपी जाएगा ओटीपी की जानकारी लेने के कुछ देर बाद ही उसके अकाउंट से ₹76 हजार रुपए गायब हो गए। रुपए निकासी का मैसेज जब उसे आया तो उसके होश उड़ गए ।उसके बाद वह फोन करने वाले नंबर पर पता करने लगा तो वह नंबर लगना बंद हो गया। अपने को ठगा महसूस कर मोहम्मद कैशर न्याय की गुहार के लिए थाना पहुंचा है।उधर मोहिउद्दीन नगर थाना अध्यक्ष उमेश कुमार पासवान ने बताया कि पीड़ित थाना पहुंचा था मामले की जांच की जा रही है।

Kunal Gupta
error: Content is protected !!