Thursday, October 24, 2024
Vaishali

जननायक करपुरी ठाकुर जी की जयंती एवं राष्ट्रीय बालिका दिवस का आयोजन किया गया

दलसिंहसराय प्रखंड अंतर्गत बसढ़िया पंचायत में जन सहयोग परिषद के बैनर तले जननायक करपुरी ठाकुर जी की जयंती एवं राष्ट्रीय बालिका दिवस का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का उद्घाटन समस्तीपुर जिला पार्षद सुनीता शर्मा, दलसिंहसराय प्रखंड प्रमुख संजीव कुमार, मुखिया हेमंत साहनी,सरपंच महेश्वर साह एवं उपस्थित तमाम अतिथियों ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर उद्घाटन किया एवं जननायक करपुरी ठाकुर जी के तैल चित्र पर माल्यार्पण एवं पुष्प अर्पित कर विनम्र श्रद्धांजलि दिए। कार्यक्रम की अध्यक्षता चंदन कुमार और मंच संचालन समरेंद्र कुमार समीर के द्वारा किया गया। जिला पार्षद सुनीता शर्मा ने जननायक करपुरी ठाकुर जी के जीवनी पर प्रकाश डालें एवं बालिकाओं को संबोधित करते हुए कहा बेटियों के लिए भी शिक्षा अति आवश्यक है। बालिकाओं को शिक्षित होने से तीन पीढ़ी शिक्षित हो सकती है। आधी रोटी खाएंगे फिर भी स्कूल जाएंगे। जन सहयोग परिषद के बैनर तले एवं अपने पद के सहारे शिक्षा सुधार हेतु दलसिंहसराय अनुमंडल के तमाम सरकारी विद्यालय में जाऊंगी और शिक्षक एवं गार्जियन के बीच चर्चा एवं संवाद करके शिक्षा सुधार का प्रयास करूंगी। साथहीं जिला पार्षद सुनीता शर्मा जी के द्वारा 25 बच्चियों को कॉपी, किताब, पेंसिल एवं कलम का पैकेट बनाकर उपहार स्वरूप वितरण किया गया।

मौके पर गुरुदेव पटेल, मोहम्मद चांद, बबलू कुमार सिंह, जीवन सिंह, प्रदीप कुमार साहनी, पितांबर दास एवं सैकड़ों महिला पुरुष उपस्थित थे

Kunal Gupta
error: Content is protected !!