Ayushman Card : समस्तीपुर में अब सप्ताह में इस दिन भी बनेंगे आयुष्मान कार्ड, जानिए
समस्तीपुर. समस्तीपुर में आयुष्मान कार्ड बनाने को लेकर नए निर्देश दिए गए हैं. इसको लेकर समस्तीपुर कलेक्ट्रेट सभागार में जिला विकास समन्वय एवं निगरानी समिति की बैठक केंद्रीय गृह राज्य मंत्री नित्यानंद राय की अध्यक्षता में हुई थी. इसमें आयुष्मान भारत योजना के तहत कार्ड बनाने की प्रगति धीमी बताते हुए 34 फीसदी लक्ष्य प्राप्ति बताई गई. इस दौरान विधायक अख्तरुल इस्लाम शाहीन के सुझाव पर अध्यक्ष ने जनप्रतिनिधियों को सप्ताह में 3 दिन 25-25 आवेदकों को सीएससी पर भेजने की बात कही ताकि उनका आयुष्मान कार्ड बन सके. आयुष्मान कार्ड के जरिए मिलने वाले लाभ उन लाभुकों को मिल सकेगा.
डीएम योगेन्द्र सिंह ने सोमवार, बुधवार व शुक्रवार को जनप्रतिनिधियों के द्वारा केंद्र पर भेजे जाने वाले आवेदकों का कार्ड बनाने के निर्देश दिए. वहीं जिले में 4965 आंगनबाड़ी केंद्र में से 1261 का ही अपना भवन होने पर अन्य केंद्रों के भवन उपलब्धता को लेकर निर्देश दिए गए. वहीं अध्यक्ष ने कृषि विभाग से किसानों को यूरिया उपलब्ध कराने की बात कही. दरअसल किसानों के खेत में लगी हरी-भरी फसल खाद की किल्लत के कारण बर्बाद होने की कगार पर है, जिससे किसान काफी मायूस है. किसानों की समस्या को देखते हुए जिलाधिकारी ने यूरिया उपलब्ध कराने की बात कही.
मंत्री ने इन योजनाओं की समीक्षा के दिए निर्देश
राष्ट्रीय बागवानी मिशन, मधुमक्खी टेस्टिंग लैब, पीएम कृषि सिंचाई योजना, श्रम विभाग के श्रमिकों का निबंधन, बिहार प्रवासी मजदूर दुर्घटना अनुदान योजना, बिहार शताब्दी असंगठित कार्यक्षेत्र कामगार व शिल्पकार सामाजिक सुरक्षा योजना, सहायक निदेशक सामाजिक सुरक्षा के जीवन प्रमाणीकरण के लंबित मामले, समेकित और विकास योजना व पीएम मत्स्य संपदा योजना की समीक्षा की. मौके पर सांसद रामनाथ ठाकुर, सांसद प्रिंस राज, जिप अध्यक्ष खुशबू कुमारी, एमएलसी कारी सोहेब, एमएलसी डॉ. अरुण कुमार, विधायक रणविजय साहू, राजेश कुमार सिंह, वीरेंद्र कुमार, सभी प्रखंड प्रमुख, मुख्य पार्षद नगर निगम, सहित सभी प्रशासनिक अधिकारी मौजूद थे.