Monday, November 25, 2024
Vaishali

खुशखबरी: पटना से अमृतसर के लिए शुरू हुई सीधी फ्लाइट सेवा, जानिए क्या होगी टाइमिंग

 

पटना. अमृतसर टू पटना के लिए डायरेक्ट फ्लाइट सेवा शुरू कर दी गई है, जो सिख श्रद्धालुओं के लिए अच्छी खबर है. सिख संगतों की सुविधा के मद्देनजर ही ये कदम उठाया गया है. दरअसल, हवाई मार्ग के जरिए पटना और अमृतसर एक-दूसरे से जुड़ने जा रहा है. स्पाइस जेट ने अमृतसर और पटना के बीच उड़ान फिर से शुरू करने का फैसला किया है. पहले भी यह फ्लाइट ऑपरेट हो रही थी, लेकिन घने कोहरे के कारण इसका परिचालन स्थगित किया गया था. फ्लाइट का परिचालन शुक्रवार 20 जनवरी से शुरू हो गया. स्पाइस जेट ने शुक्रवार से ही अमृतसर से पटना के बीच सीधी उड़ान सेवा फिर से बहाल कर दी है. दोनों शहरों के बीच यह फ्लाइट रोजाना अप-डाउन करेगी. इससे अमृतसर के अलावा अन्य राज्यों में बसने वाले सिखों को भी फायदा पहुंचेगा.

ये रही फ्लाइट की टाइमिंग
यह फ्लाइट रोजाना अमृतसर से दोपहर 12:55 बजे उड़ान भरेगी. इसके बाद 2:40 घंटे का सफर तय करके 3:35 बजे पटना के जयप्रकाश नारायण हवाईअड्डापहुंचेगी. वहीं पटना से यह फ्लाइट रोज शाम 4:10 बजे वापसी करेगी. इस फ्लाइट का सफर 2:35 मिनट का होगा और शाम 6.45 बजे यह फ्लाइट अमृतसर के (Sri Guru Ram Dass Jee International Airport) पहुंचेगी.

कई रूटों पर होगा फ्लाइट का परिचालन
20 जनवरी से Spicejet वन स्टॉप के साथ पटना से दुबई, गोवा, खजुराहो, श्रीनगर, जैसलमर, शिर्डी के लिए भी उड़ान शुरू कर चुके हैं. हालांकि पटना से एक स्टॉप के साथ दुबई की फ्लाइट शनिवार को ऑपरेट नहीं होगी. वहीं पटना से श्रीनगर की फ्लाइट हफ्ते में एक दिन रविवार को उड़ान नहीं भरेगी. वहीं पटना से अमृतसर, गोवा, शिर्डी, जैसलमेर, जयपुर, खजुराहो के लिए हर दिन फ्लाइट होगी.

8 घंटे में पहुंचे दुबई
पटना से वन स्टॉप के साथ दुबई का सफर 8 घंटे में पूरा होगा. यह फ्लाइट दोपहर 2:50 बजे रवाना होगी. रात 10:45 बजे फ्लाइट लैंड करेगी. 20 जनवरी से अमृतसर-पटना-अमृतसर सेक्टर के बीच शुरू होने वाली फ्लाइट अमृतसर से 12:55 बजे रवाना उड़ान भरेगी. यह फ्लाइट पटना में 3:35 बजे लैंड कर जाएगी. फिर यह फ्लाइट शाम 4:10 बजे पटना से उड़ान भरकर शाम 6:50 बजे अमृतसर लैंड करेगी. जयपुर-वाराणसी-पटना सेक्टर की फ्लाइट पटना से शाम 4:10 बजे उड़ान भरेगी. फ्लाइट जयपुर में 8:35 बजे लैंड करनी है.

Kunal Gupta
error: Content is protected !!