Monday, November 25, 2024
Samastipur

दलसिंहसराय;आर.एल.महतो बी.एड.काॅलेज में वर्कशोप का किया गया आयोजन

दलसिंहसराय स्थित आर. एल.महतो इन्स्टीट्यूट आॅफ एजुकेशन में छः दिवसीय विषय शिक्षण कौशल पर वर्कशोप का प्रारंभ हुआ । कार्यक्रम की शुरूआत दीप प्रज्वलन एवं अतिथि को पाग, चादर एवं मोमेंटो प्रदान कर किया गया । प्रशिक्षु चंदा कुमारी, सुप्रिया भारती, जया, वैष्णवी चौधरी, चांदनी कुमारी तथा शोभा कुमारी ने स्वागत गीत गायी ।

इस अवसर पर मुख्य अतिथि ललित नारायण मिथिला विश्वविद्यालय दरभंगा के अर्थशास्त्र के पूर्व विभागाध्यक्ष सह विकास व वित्त पदाधिकारी प्रो.डाॅ. राम भरत ठाकुर ने बताया कि शिक्षण कौशल अध्यापन प्रशिक्षण के क्षेत्र में शिक्षकों तथा प्रशिक्षुओं के लिए नवीन आशा एवं उत्साह का प्रतीक है। यह शिक्षण को सरल,सुगम, आकर्षक व हृदयगामी बनाती है ।

 

विशिष्ट अतिथि डी.बी.के.एन.काॅलेज नरहन के बी.एड. विभागाध्यक्ष डाॅ. कनक लता सिंह ने कहा कि शिक्षण कौशल द्वारा शैक्षिक प्रक्रिया बहुत ही प्रभावशाली होता है, प्रशिक्षुओं में ज्ञान का विस्तार होता है ।
महाविद्यालय प्राचार्य डाॅ. धर्मेन्द्र कुमार ने बताये कि षिक्षण कौशल शैक्षिक प्रक्रिया को प्रभावशाली, क्रमबद्ध, विधिवत एवं गुणवत्तापूर्ण बनाती है। शिक्षण कौशल द्वारा शिक्षण प्रक्रिया उत्कृष्ट और प्रभावी होता ।

 

वर्कशॉप कार्यक्रम का मंच संचालन असिस्टेंट प्रोफेसर निर्मल कुमार चंचल ने किया । इस अवसर पर जया ने राष्ट्रभक्ति गीत पर नृत्यकर सभी दर्शकों को देशभक्ति भावना से प्रभावित की । सुरभि कुमारी ने शिक्षाप्रद गीत गायी । धन्यवाद ज्ञापन व्याख्याता राजेश कुमार गिरी के द्वारा व्यक्त किया गया ।

 

 

इस कार्यक्रम को सफल बनाने में असिस्टेंट प्रोफेसर केशव कुमार चैधरी, मो. बकर जफीर, उमा शंकर चंदन, सत्यम, चंदा कुमारी, डाॅ.नीलम कुमारी, डाॅ. सबिता कुमारी व्याख्याता रूपम कुमारी, कुमारी दीपा, हसन राजा अंसारी, योगेश कुमार तथा पल्लव कुमार पारस ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाया ।

Kunal Gupta
error: Content is protected !!