Thursday, October 24, 2024
Vaishali

फर्जी दस्‍तावेज पर सिम कार्ड प्रयोग वाले की अब खैर नहीं, बिहार पुलिस ने तैयार की ये विशेष रणनीति

 

Patna: फर्जी दस्तावेजों के जरिये हासिल सिम कार्ड के इस्तेमाल पर रोक लगाने के लिए बिहार पुलिस ने कमर कस ली है. बिहार ने सभी जिलों के पुलिस अधीक्षकों (एसपी) को ‘अनिवार्य सिम कार्ड पंजीकरण’ नियम सख्ती से लागू करने का निर्देश जारी कर दिया है. इस बात की जानकारी बिहार पुलिस की आर्थिक अपराध इकाई के अपर महानिदेशक नय्यर हसनैन खान ने दी है.

महानिदेशक नय्यर हसनैन खान ने दिया बयान

इसको लेकर महानिदेशक नय्यर हसनैन खान ने जानकारी देते हुए कहा कि सभी को  ‘अनिवार्य सिम कार्ड पंजीकरण’ नियम सख्ती से लागू करने का निर्देश दे दिया है. उन्हें ये सुनिश्चित करना होगा कि वो सिम कार्ड के पंजीकरण के लिए ट्राई के दिशा-निर्देशों का पालन करने के लिए खुदरा विक्रेताओं और सेवा प्रदाताओं को प्रेरित करें. इसक इलावा उन्हें  संबंधित जिलों में सिम कार्ड खरीदने के लिए दस्तावेजों की नियमित रूप से निगरानी और निरीक्षण करें.

इसके अलावा उन्होंने कहा कि जो भी  ट्राई के दिशा-निर्देशों का उल्लंघन करता है उसके खिलाफ पुलिस सख्त कार्रवाई कर सकती है. उन्होंने आगे कहा कि पहले से चल रहे सिम कार्ड की बिक्री और खरीद कर रहे लोगों के खिलाफ कार्रवाई शुरू की जाएगी. ज्यादातर मामलो में ये बात सामने आती है कि अपराधी, शराब माफिया और नक्सली समूह अक्सर अपराधों को अंजाम देने के लिए फर्जी दस्तावेजों से सिम कार्ड का प्रयोग करते है.

170 मामले हुए हैं दर्ज

इसको लेकर उन्होंने आगे कहा कि 2022 में अवैध रूप से 920 से अधिक सिम कार्ड खरीदने के आरोप में 170 मामले दर्ज हुए हैं. सबसे अधिक मामले मधुबनी (35), इसके बाद नालंदा (30), भोजपुर (21) , समस्तीपुर (16), लखीसराय (10), पटना एवं जमुई में आठ-आठ दर्ज हुए हैं.

Kunal Gupta
error: Content is protected !!