Sunday, April 20, 2025
Vaishali

समस्तीपुर;34 फीसदी लाेगाें का ही बना है आयुष्मान कार्ड

समस्तीपुर।
कलेक्ट्रेट सभागार में बुधवार को जिला विकास समन्वय एवं निगरानी समिति (दिशा) की बैठक केंद्रीय गृह राज्य मंत्री नित्यानंद राय की अध्यक्षता में की गई। इसमें आयुष्मान भारत योजना के तहत कार्ड बनाने की प्रगति धीमी बताते हुए 34 फीसदी लक्ष्य प्राप्ति बताई गई। विधायक अख्तरुल इस्लाम शाहीन के सुझाव पर अध्यक्ष ने जनप्रतिनिधियों को सप्ताह में 3 दिन 25-25 आवेदकों को सीएससी पर भेजने की बात कही ताकि उनका आयुष्मान कार्ड बन सके। वहीं डीएम योगेन्द्र सिंह ने सोमवार, बुधवार व शुक्रवार को जनप्रतिनिधियों के द्वारा केंद्र पर पहुंचने वाले आवेदक का कार्ड बनाने का निर्देश दिया।

Kunal Gupta
error: Content is protected !!