Sunday, November 24, 2024
EducationPatna

Bihar Board 12th Exams 2023:Admit Card जारी, इन आसान स्टेप्स से आसानी से करें डाउनलोड

Bihar Board 12th Exams 2023: Admit Card 2023 Released: बिहार बोर्ड 12वीं के छात्रों का इंतजार अंतत: खत्म हुआ. बिहार स्कूल एग्जामिनेशन बोर्ड ने बीएसईबी इंटर परीक्षा 2023 का एडमिट कार्ड आधिकारिक वेबसाइट पर रिलीज कर दिया है. ये प्रवेश-पत्र स्कूलों द्वारा डाउनलोड किए जा सकते हैं. वे छात्र जो इस साल बिहार बोर्ड 12वीं की परीक्षा दे रहे हों, वे अपने स्कूलों से संपर्क करके एडमिट कार्ड कलेक्ट कर सकते हैं. एडमिट कार्ड डाउनलोड करने के लिए स्कूल प्रिंसिपल को आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा, जिसका पता है – inter23.biharboardonline.com.

 

 

 

इस तारीख तक कर लें डाउनलोड

 

 

 

ये भी जान लें कि बिहार बोर्ड 12वीं परीक्षा 2023 का एडमिट कार्ड 31 जनवरी 2023 तक वेबसाइट पर उपलब्ध रहेगा. स्कूल इस तारीख के पहले एडमिट कार्ड डाउनलोड कर लें. बिना प्रवेश-पत्र के एग्जामिनेशन हॉल में प्रवेश नहीं मिलेगा. इसलिए समय से एडमिट कार्ड कलेक्ट जरूर कर लें.

 

 

दो शिफ्टों में होगी परीक्षा

 

 

यहां ये भी बताना जरूरी हो जाता है कि बिहार बोर्ड बारहवीं परीक्षा का आयोजन 01 फरवरी 2023 से किया जाएगा. इंटर की परीक्षाएं दो शिफ्ट में आयोजित होंगी. पहली शिफ्ट होगी सुबह 9.30 से 12.45 बजे तक की और दूसरी शिफ्ट होगी दोपहर 1.45 बजे से शाम 5 बजे तक की.

 

 

ऐसे डाउनलोड करें एडमिट कार्ड

 

एडमिट कार्ड डाउनलोड करने के लिए सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं यानी inter23.biharoardonline.com पर.

 

यहां होमपेज पर एक लिंक दिया होगा जिस पर लिखा होगा – BSEB Bihar Board Class 12 Admit Card 2023. इस पर क्लिक करें.

 

ऐसा करते ही एक नया पेज खुलेगा. इस पेज पर स्कूल को यूजर आईडी और पासवर्ड बताए गए बॉक्सेस में डालने होंगे.

 

इतना करके सबमिट का बटन दबाते ही एडमिट कार्ड कंप्यूटर स्क्रीन पर दिख जाएगा.

 

यहां से इसे डाउनलोड कर लें और एक प्रिंट निकालकर रख लें. ये आगे काम आ सकता है.

 

परीक्षा वाले दिन कैंडिडेट्स को पेपर पढ़ने के लिए 15 मिनट का समय अतिरिक्त दिया जाएगा.

 

 

एडमिट कार्ड डाउनलोड करने के लिए इस डायरेक्ट लिंक पर भी क्लिक कर सकते हैं.

Kunal Gupta
error: Content is protected !!