Monday, November 25, 2024
Vaishali

प्लास्टिक मुक्त हाेगा समस्तीपुर जिला:प्रोसेसिंग यूनिट में 7 प्रकार के प्लास्टिक की कटिंग शुरू

 

समस्तीपुर.जिला को प्लास्टिक मुक्त बनाने के अभियान के तहत बीते शनिवार को शहर के धरमपुर स्थित ट्रेंचिंग ग्राउंड में प्लास्टिक प्रोसेसिंग व रिसाइक्लिंग प्लांट का विधिवत उद्घाटन किया गया। यह राज्य स्तर पर 10 एमटी क्षमता वाला पहला यूनिट है। वहीं अब यहां सात प्रकार के विभिन्न प्लास्टिक को छांटकर व साफकर उसकी कटिंग भी शुरू कर दी गई है। समस्तीपुर जिला में औसतन प्रतिदिन 110 एमटी कचरा उत्पन्न होने की संभावना है। इसमें प्लास्टिक कचरा लगभग 8 से 9 टन प्रतिदिन होने का अनुमान लगाया गया है। बताया गया कि यहां सात प्रकार के प्लास्टिक की कटिंग करने की मशीन है। इसमें प्लास्टिक की बोतलें पीईटीई प्लास्टिक, जार व डब्बे एचडीपीई, प्लास्टिक की पाइप पीवीसी प्लास्टिक, विभिन्न प्रकार के थैले एलडीपीई प्लास्टिक, उपयोगी बर्तन पीपी प्लास्टिक, थर्मोकोल पीएस प्लास्टिक व मेडिकल व अन्य प्रकार के प्लास्टिक की यहां प्रोसेसिंग व सफाई बाद कटिंग कर बुरादा बनाया जा रहा है।

प्रतिदिन जिले से 110 एमटी कचरे का होगा उठाव, पानी की खाली बोतलें 24 रुपए किलो ली जाएंगी

यूनिट की ओर से हर प्रकार के प्लास्टिक की खरीद लिस्ट जारी की गई है। इसमें प्लास्टिक की बोतलों की कीमत 24 रुपए किलो, जार 15 रुपए, पाइप 7 रुपए किलो, खिलौने 8 रुपए, थैली 5 रुपए, बर्तन 18 रुपए किलो, थर्मोकोल 3 रुपए, अन्य 30 रुपए, कार्ड बोर्ड 7 रुपए, पेपर 13 रुपए, टीन 10 रुपए, एल्युमिनियम 55 रुपए, स्टील 29 रुपए, लोहा 18 रुपए, कपड़ा 15 रुपए, बैग 1 रुपए, जूता व थैला 3 रुपए व शीशा 2 रुपए किलो लिया जाएगा।

^यूनिट में प्लास्टिक की कटिंग कर बुरादा बनाने का काम शुरू कर दिया गया है। प्लास्टिक नहीं आने से कम कच्चा माल आ रहा है। इसलिए रिसाइक्लिंग यूनिट नहीं लगाया गया है। बुरादा को सीतामढ़ी भेजकर उपयोगी सामान बनाया जाएगा। -अरविन्द कुमार, सीनियर प्रोजेक्ट ऑफिसर, सीईई

^ 150 से अधिक गांव में घर-घर से कूड़ा का उठाव शुरू कर दिया गया है। वहीं 90 पंचायतों में वेस्ट प्रोसेसिंग यूनिट निर्माण का काम जारी है। सभी जगह डब्लूपीयू का निर्माण होने से धरमपुर यूनिट में पर्याप्त मात्रा में प्लास्टिक आने लगेगा। जिला जल्द ही प्लास्टिक फ्री घोषित होगा। -योगेन्द्र सिंह, डीएम

Kunal Gupta
error: Content is protected !!