समस्तीपुर;शाम में ट्रेन से कटकर महिला की हुई थी मौत,रात भर दो ट्रैक के बीच पड़ी रही लाश
समस्तीपुर।शाहपुर पटोरी रेलवे स्टेशन से एक किलोमीटर पश्चिम की दिशा यानी 22 नंबर रेलवे फाटक के पास 16 घंटे से दो रेलवे ट्रैक के बीच एक महिला का शव पड़ा रहा। घटना की सूचना के बाद पटोरी RPF की टीम पहुंची। लेकिन कार्य क्षेत्र से बाहर का मामला होने के कारण वे वापस चले गए। फिर जीआरपीएफ का एक कांस्टेबल घटनास्थल पर पहुंचकर रात भर पहरा देता रहा। सुबह बछवारा थाने के जीआरपीएफ की पुलिस ने शव को पोस्टमाॅर्टम के लिए बेगूसराय भेजा।
मृतका की पहचान समस्तीपुर जिला के हलाई ओपी क्षेत्र के चकजलाल गांव के रहने वाले राजू राय की पत्नी अंजू देवी के रूप में की गई। मृतक के भाई का दयानंद राय का कहना है कि हमारे जीजा राजू राय दो शादी कर रखी है। पहली शादी हमारी बहन से हुई थी। इसके बाद 4 बच्चे होने के बाद भी उन्होंने एक विधवा महिला से शादी कर ली। शादी के बाद लगातार हमारी बहन को मारपीट कर कई बार घर से भगा दिया था।