Wednesday, October 30, 2024
Vaishali

दलसिंहसराय;लाइफ स्टाइल मथुरापुर ने राइजिंग स्टार उजियारपुर को 92 रनों से हराया।

दलसिंहसराय।बाजार समिति क्रिकेट क्लब के तत्वावधान में चल रहे राम लखन महतो मेमोरियल क्रिकेट कप टूर्नामेंट सीजन 2 का छठा मैच लाइफ स्टाइल क्रिकेट क्लब,मथुरापुर और राइजिंग स्टार क्रिकेट क्लब,उजियारपुर के खेला गया.
टॉस मथुरापुर की टीम के कप्तान राहुल माही ने जीता एंव पहले बल्लेबाजी करते हुए 7 विकेट के नुकसान पर कुल 198 रनों का लक्ष्य दिया.टीम की ओर से राहुल ने 57,मोनू ने 39,अंकित ने 26 और बाबुल ने नाबाद 21 रन बनाए.जबकि इनके विपरीत गेंदबाजी करते हुए हरि ने 3,रवि ने 2 और रमन एवं श्याम ने 1-1 विकेट लिए.जवाब में उतरी उजियारपुर की टीम ने 12.4 ओवर में 105 रन बनाकर टीम के सभी खिलाड़ी आउट हो गए. इस प्रकार मथुरापुर की टीम 92 रनों से इस मैच को जीत लिया.
मथुरापुर के शम्भू ने 24 रन,हरि 20,आदर्श व अंकित ने 17-17 रन बनाए,जबकि गेंदबाजी करते हुए शिबू 4 विकेट, राहुल 2 एवं बाबुल, साजन और गोविंद ने 1-1 विकेट लिए.मैच के मैन ऑफ द मैच विजेता टीम के राहुल को सब्जी मंडी के सचिव अनिल कुमार राय ने ट्रॉफी प्रदान किया. मैच का शुभारंभ मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित सब्जी मंडी के अध्यक्ष लक्ष्मी नारायण महतो ने खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त करते हुए कराया.

तीसरा मैच .राघोपूर ने 23 रन से जीता।

दूसरी ओर ठाकुरवारि स्टेडियम कोनैला में चल रहे महंत सुरेश झा स्मृति क्रिकेट कप टूर्नामेंट का तीसरा लीग मैच असिनचक और राघोपूर के बीच खेला गया.जिसमें राघोपूर की टीम ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 16 ओवर की खेल मे 7 विकेट पर 185 रन का लक्ष्य असीनचक को दिया.राघोपूर के तरफ से सर्वाधिक रन सुमन ने बनाया 24 गेंदों में 63 रन की पारी खेली.लक्ष्य हासिल करने उतरी असिनचक की टीम 16 ओवर में 6 विकेट खोकर 162 रन ही बना पायी.राघोपूर ने 23 रन से इस मैच को जीत लिया.डॉक्टर निरंजन महतो ने राघोपूर के सुमन को मैंन ऑफ द मैच का पुरस्कार दिया.

Kunal Gupta
error: Content is protected !!