एंटी क्रिमिनल एंड रोमियो स्क्वॉड को समस्तीपुर एसपी ने दिखाई हरी झंडी,चप्पे-चप्पे पर रहेगी नजर
समस्तीपुर में अपराधियों और राउडी स्टाइल में बाइक चलाने वालों की खैर नहीं है. ऐसे लोगों को पकड़ने के लिए एसपी विनय तिवारी ने एंटी क्रिमनल और रोमियो स्क्वॉड को हरी झंडी दिखा कर शहर में रवाना किया है. बाइक सवार पुलिस की टीम शहर के चप्पे-चप्पे पर नजर रखेगी.
इसके साथ ही एसपी ने जिले में मोबाइल की चोरी की घटना को रोकने और उसकी बरामदगी के लिए भी एक अलग टीम का गठन किया है. जल्द ही चोरी हुए मोबाइल बरामद कर लोगों को लौटने की तैयारी की जा रही है.
तीन भागों में बांटी गई है पुलिस की टीम
मामले में समस्तीपुर के एसपी विनय तिवारी ने बताया कि एंटी क्रिमिनल एंड रोमियो स्क्वॉड को तीन भागों में बांटा गया है. इसमे एक टीम मथुरापुर ओपी थाना क्षेत्र में काम करेगी. दूसरी टीम मुसरीघरारी थाना क्षेत्र के एनएच-28 पर अपराधियों पर नजर रखेगी.
वहीं, तीसरी टीम नगर थाना क्षेत्र में शहर के चारों ओर बाइक से घूमती रहेगी. पुलिस की ये टीमें राउडी स्टाइल में बाइक चलाने वाले को पहले पकड़ेगी. फिर उनके माता-पिता को बुलाकर चेतावनी दी जाएगी, ताकि उनको सुधारने का मौका मिल सके.