Friday, November 1, 2024
Vaishali

कौन है चार कट्टे, एक मैगजीन के साथ हुई गिरफ्तार लेडी डॉन मुस्कान?हथियार तस्करी 5 जिलों में फैली है

 

अरवल: जिले के किंजर थाना की पुलिस ने एक लेडी डॉन (Bihar Lady Don) को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने हथियार के साथ बुधवार को पकड़ा था. युवती का नाम मुस्कान उर्फ मुन्नी बताया गया. वह अपने प्रेमी के साथ मिलकर आपराधिक घटनाओं को अंजाम देती थी. गिरफ्तार मुस्कान जहानाबाद जिले के मखदुमपुर थाना क्षेत्र के गोपालपुर गांव की रहने वाली है. पुलिस इसे बड़ी सफलता मान रही है. मुस्कान का कई जिलों से कनेक्शन है.

 

दो अन्य अपराधी हुए फरार

 

बताया जाता है कि किंजर थाने की पुलिस ने पीछा करते हुए यह कार्रवाई की है. बाइक पर एक महिला के साथ दो अन्य शख्स जा रहे थे. इस दौरान पुलिस ने पीछा कर उन्हें पकड़ा. बाइक सवार दो शख्स फरार हो गए लेकिन पुलिस ने युवती को दबोच लिया. युवती के पास से चार कट्टा, एक मैगजीन और 13 हजार रुपये पुलिस ने बरामद किए. पुलिस की गिरफ्त में आई युवती अपने प्रेमी के साथ बाइक से हथियार लेकर जा रही थी.

पुलिस ने इस मामले की जांच की तो कई खुलासे हुए. पुलिस के अनुसार फरार आरोपी रंजीत कुमार और उसका एक साथी मुस्कान के साथ राजधानी पटना से लेकर अरवल, जहानाबाद, औरंगाबाद, गया और आरा सहित कई जिलों में आसानी से हथियार तस्करी का काम करते थे. उसने हथियार तस्करी का नया तरीका अपनी प्रेमिका की आड़ में इजाद किया था और इन जिलों में लगातार हथियार की सप्लाई करता था.

कई जिलों की पुलिस की थी तलाश

इसके अलावा अपराधी रंजीत कई बैंकों में लूट की घटनाओं को भी अंजाम दे चुका था. पिछले कई सालों से बिहार के अलग-अलग जिलों की पुलिस रंजीत की तलाश में जुटी हुई है. पुलिसकर्मियों के हत्थे चढ़ी मुस्कान जहानाबाद जिले के मखदुमपुर थाना अंतर्गत गोपालपुर गांव की रहने वाली है. पढ़ाई के नाम पर वो राजधानी पटना स्थित एक हॉस्टल में रहती थी और वहीं से उसकी जुर्म की दुनिया में एंंट्री हुई. रंजीत अपनी प्रेमिका के साथ मिलकर हथियार की सप्लाई और बड़ी लूटपाट की घटनाओं को अंजाम दिया करता था.

हथियार सप्लाई किया करते थे- एसपी

वहीं, इस मामले को लेकर एसपी मोहम्मद कासिम ने बताया कि युवती का फरार प्रेमी कुख्यात अपराधी है और कई घटना को अंजाम दे चुका है. हथियार का अत्याधुनिक होने का प्रमाण मैगजीन है जिसकी निशानदेही पर पूछताछ के क्रम में राजधानी सहित कई जिलों में लूटपाट के बड़े गिरोहों को हथियार सप्लाई करने की बात सामने आई है. एसपी ने बताया कि इस कार्रवाई में शामिल पुलिसकर्मियों को पुरस्कृत करने का फैसला भी लिया गया है.

Kunal Gupta
error: Content is protected !!