समस्तीपुर एसपी के निर्देश पर चला छापेमारी अभियान, रेलवे गुमटी के पास धराए शराब पी रहे दो रेलवे कर्मी समेत साल..
समस्तीपुर।समस्तीपुर जिले में नए एसपी विनय तिवारी के आने के साथ पुलिस एक्शन में है। मुफस्सिल पुलिस के द्वारा शराब के खिलाफ चलाए गए अभियान में मुफस्सिल थाना क्षेत्र के जितवारपुर ढाला के निकट सोमवार संध्या एक घर के अंदर शराब पी रहे सात लोगों को रंगे हाथ गिरफ्तार किया गया । इस दौरान पुलिस ने शराब भी बरामद की। पुलिस के द्वारा गिरफ्तार किए गए युवकों की पहचान सतीश कुमार पाठक झारखंड के पलामू के रहने वाले हैं ।वही मनोरंजन कुमार शिवहर जिला के पिपराहो थाना के मीनापुर बलहा गांव के रहने वाले हैं, झारखंड के पलामू के रहने वाले कुश कुमार कुशवाहा मुजफ्फरपुर के कन्हैया कुमार समस्तीपुर मुफस्सिल थाना क्षेत्र के मोरदीवा के रहने वाले मुकुंद्र मलिक और सूरज कुमार शामिल है।
दो रेलवे के ग्रुप D के हैं कर्मचारी
मिली जानकारी के मुताबिक गिरफ्तार किए गए युवकों में से दो रेलवे के ग्रुप D के कर्मचारी हैं। पुलिस ने सभी गिरफ्तार किए गए युवको को मेडिकल जांच के लिए सदर अस्पताल भेजा गया है। बताया गया कि 2 दिनों से एसपी खुद बाइक पेट्रोलिंग पर निकल रहे हैं इसी दौरान मिली गुप्त सूचना के आधार पर यह कार्रवाई की गई है। अचानक पुलिस के एक्शन में आने से शराब कारोबारी समेत अपराधियों में खौफ का वातावरण कायम हो गया है। उधर नगर पुलिस द्वारा भी जगह-जगह वाहन जांच अभियान तेज किया गया है। गौरतलब है कि एसपी ने 2 दिन पूर्व थाना प्रभारियों की बैठक कर सभी को 5c पर कार्य करने का निर्देश जारी किया है। नए एसपी खुद भी बाइक से पेट्रोलिंग पर निकल रहे हैं जिससे पुलिसकर्मी समेत अपराधियों में दहशत का माहौल है।