Thursday, November 7, 2024
Samastipur

राष्ट्रीय युवा महोत्सव में समस्तीपुर के एजाज का चयन:12 जनवरी से कर्नाटक में होगा आयोजन

समस्तीपुर.26 वें राष्ट्रीय युवा महोत्सव कर्नाटक में भाग लेने के लिए समस्तीपुर जिले के कल्याणपुर प्रखंड के एकमात्र युवा एकता युवा मंडल के संस्थापक मो. एजाज के उत्तम समाजिक कार्य को देखकर नेहरु युवा केंद्र बिहार द्वारा चयन किया गया। बताते चलें कि राष्ट्रीय युवा महोत्सव युवा कार्य एवं खेल मंत्रालय का राष्ट्रीय स्तर का सबसे बड़ा कार्यक्रम होता है, जिसमें पूरे देश के युवा 12 जनवरी से 16 जनवरी तक एक साथ रहकर अपने राज्य के विरासत को प्रदर्शित करते हैं।

 

 

पाग और माला पहनाकर किया विदा

 

वहीं यशवंत एक्सप्रेस से जाने के क्रम में समस्तीपुर रेलवे स्टेशन पर बिहार एनजीओ संघ के सचिव अधिवक्ता संजय कुमार बब्लू युवा सौर्य के सचिव दीपक कुमार रेलवे ट्रेड यूनियन के नेता संतोष कुमार निराला, स्वामी विवेकानंद युवा मंडल गोपालपुर के अध्यक्ष सुमित कुमार, एकता युवा मंडल के सलाहकार राजेश सहनी आदि लोगों ने बैच, पाग और माला पहनाकर युवा समाजसेवी मो. एजाज को विदा किया। नेहरु युवा केन्द्र समस्तीपुर के जिला युवा अधिकारी अमित कुमार को राष्ट्रीय युवा महोत्सव में मो. एजाज के चयन के लिए धन्यवाद देते हुए संजय कुमार बब्लू ने कहा काम को सम्मान मिला है यह समस्तीपुर के लिए गौरव की बात है।

 

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी करेंगे उद्घाटन

 

वहीं राष्ट्रीय युवा महोत्सव कर्नाटक में राष्ट्रीय युवा संसद में जहां एक तरफ मो. एजाज अपने विचार रखेंगे वहीं दूसरी तरफ मिथिला और बिहार की संस्कृति से दूसरे राज्यों के युवाओं को अवगत कराएंगे। युवा महोत्सव का उद्घाटन भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी करेंगे। इधर मो. एजाज के चयन होने पर उमा पांडे महाविद्यालय के एनएसएस पदाधिकारी प्रो. प्रियंका कुमारी, एकता युवा मंडल सैदपुर के सलाहकार प्रदीप कुमार, शिक्षक जयप्रकाश यादव, अंकित कुमार,एकता युवा मंडल सैदपुर के मुख्य संरक्षक दिलीप कुमार पासवान, राजकीय आदर्श मध्य विद्यालय मालीनगर के प्रधानाचार्य जयशंकर प्रसाद सिंह, आयुष कुमार एकता युवा मंडल के सचिव राजा कुमार आदि ने बधाई दी है।

Kunal Gupta
error: Content is protected !!