विद्यापतिनगर थाना में मजदूर का हुआ था अपहरण, 9 साल बाद गिरफ्तार कर भेजा गया जेल
समस्तीपुर जिले के विद्यापतिनगर थाना क्षेत्र के शेरपुर दियारा (विशनपुर) गांव में 2014 में हुए एक अपहरण मामले में फरार चल रहे मुख्य आरोपी को पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया है। मिली जानकारी के अनुसार थाना क्षेत्र के शेरपुर दियारा (विशनपुर) निवासी विश्वनाथ राय के पुत्र डोमन राय का अपहरण 24 नवम्बर 2014 को गांव के ही कतीपय लोगों ने कर लिया था।
घटना के बाद अपहृत के पिता विश्वनाथ राय के द्वारा विद्यापतिनगर थाना में अपने पुत्र डोमन राय के अगवा किए जाने की बात कही गई थी, जिसमें चार लोगों को नामजद आरोपी बनाया गया था। अपहृत के पिता विश्वनाथ राय के अनुसार आरोपी मेरे घर पर आकर मुझसे कहा था कि मैं दिल्ली मेट्रो में काम करता हूं जहां मुझे मजदूरों की आवश्यकता है इसीलिए आप अपने बेटे को मेरे साथ भेज दीजिए मैं प्रति महीने 5000 रूपये इसकी मजदूरी आपको भेज दिया करूंगा, जिसके बाद दिल्ली ले जाकर उसने मेरे बेटे को ही गायब कर दिया।
इधर थानाध्यक्ष प्रसूंजय कुमार ने बताया कि गुप्त सूचना के आधार पर अपहरण के मामले में फरार आरोपी रंजीत पासवान (32) पिता रामबाबु पासवान को घर से गिरफ्तार किया गया, जिसे न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया हैं। इस मामले में चार लोगों को आरोपित किया गया था, जिसमें तीन आरोपी अभी भी फरार हैं जिसकी तलाश जारी हैं।